उदयपुर। सूरजपोल थाना पुलिस ने गुरुवार को सट्टा -जुआ खेलने वालों के विरूद्ब कार्यवाही करते हुए तीन हिस्ट्रीशीटर, छह सटोरिए तथा ताश पत्ती पर जुआ खेलते तीन जनों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा ने बताया कि सट्टा-जुआ की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेश भारद्बाज के निर्देशों के तहत सूरजपोल में नवनियुक्त थाना प्रभारी रमेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित कर सर्कल में कार्रवाई की। रेलवे स्टेशन कच्ची बस्ती, किशनपोल धोलीमगरी, पटेल सर्कल उदियापोल क्षेत्र में दबिश पर जुआरियों की धरपकड़ के दौरान सात प्रकरण दर्ज किए गए। इसमें खांजीपीर बीड़ा निवासी मोहम्मद इशाक उर्फ मोहम्मद इकराम पुत्र हुसैन खां से सोलह सौ रुपए, इस्माइल खान पुत्र हुसैन से 9200 रुपए, इमरान उर्फ राजा पुत्र हुसैन खां से 2 हजार रुपए बरामद किए। तीनों आरोपी सूरजपोल के हिस्ट्रीशीटर हैं। इसके अलाचा पर्ची काटते हुए सट्टा कारोबार के मामले में मंसूरी कॉलोनी मल्लसतलाई निवासी फिरोज खां पुत्र इकबाल मोहम्मद, खांजीपीर बीड़ा निवासी जहीर उर्फ कालू पुत्र यासिन खान, स्वराजनगर निवासी अजय उर्फ अम्बादास पुत्र भैरूदास से क्रमश: 2400, 2400 तथा 250 रुपए बरामद किए। ताश पत्ती से जुआ खेलते रजानगर किशनपोल निवासी फिरोज पुत्र हसन खां, सिटी स्टेशन रोड कच्ची बस्ती निवासी किशनलाल पुत्र मनजी गुजराती माली व इंद्गानगर बीडृा निवासी इन्दरलाल पुत्र रामचन्द्ग हरिजन को गिरफ्तार कर 520 रुपए बरामद किए। विभिन्न कक्षाओं की परीक्षा होने पर परीक्षार्थियों की तैयारी को मद्देनजर सर्कल गश्त के दौरान तेज गति में म्युजिक बजाने पर इंद्गानगर बीड़ा निवासी अभिजीत पुत्र जगदीश हरिजन को गिरफ्तार किया गया।