12 वें सिम्पोजियम का आगाज
उदयपुर। डेन्टल काउन्सिल ऑफ इन्डिया के अध्यक्ष डॅा. दिव्येन्दु मजूमदार ने कहा कि फोरेंसिक डेंटिस्ट्री को अब दंत शिक्षा में शामिल किये जाने से भावी दंत चिकित्सक को लाभ मिलेगा। उन्होंने देश में दंत शिक्षा के उत्थान हेतु डेंटल काउंसिल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी।
वे शुक्रवार को देबारी स्थित पेसिफिक विश्वविद्यालय के सभागार में राज्य में पहली बार हो रहे 12 वें ट्रिपल ओ सिम्पोजियम के उद्घाटन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। ओरल मेडिसिन व रेडियोलोजी, ओरल सर्जरी व ओरल पैथोलोजी का समागम हुआ। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से दंत विश्वविद्यालय की तीनों विधाओं में परस्पर सहयोग द्वारा विभिन्न व्याधियों के उपचार हेतु लाभ होगा।
विशिष्ट अतिथि डॉ. विवेक शर्मा ने कहा कि तीनों विभाग ओरल मेडिसिन, ओरल सर्जरी एवं ओरल पैथोलोजी को एक साथ सामंजस्य बिठाकर कार्य करना चाहिए जिससे रोगियों को सही व समय पर इलाज मिल सके। उन्होंने कहा कि ट्रिपल ओ भविष्य की उभरती शक्ति है जो कि आगे प्रगति की ओर ले जाएगी। डॉ. मंजुला राय ने दंत चिकित्सा में काम आने वाली कोड ऑफ एथिक्स तथा वैधानिक महत्वपूर्ण चीजों पर प्रकाश डाला।
प्री कॉन्फ्रेंस कोर्सेज में नवीन तकनीक की विधाओं के बारे में ट्रिपल ओ सिम्पोजियम के अंतर्गत पेसिफिक डेंटल कॉलेज में प्री कॉन्फे्रंस कोर्सेज का आयोजन किया गया जिसमें स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने बीसीटी, डेंटल इम्पलान्ट तथा ओरल पैथोलोजी में नवीनतम जानकारियां प्राप्त की।
स्वागत उद्बोधन व आयोजन अध्यक्ष डॉ. एस. वाई. राजन ने दिया। समारोह के संरक्षक दर्शन डेंटल के डॉ. जे. के. तायलिया थे। इस अवसर पर आईएएमआर के अध्यक्ष डॉ. बसपराज तलल्ली व सचिव डॉ. शिवप्रकाश, विशिष्ट अतिथि डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. मंजूला राय ने भी विचार व्यक्त किए। धन्यवाद की रस्म आयोजन सचिव डॉ. मोहितपालसिंह ने अदा की। तायलिया ने पेसिफिक समूह के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर पेसिफिक विश्वविद्यालय (पाहेर) सचिव राहुल अग्रवाल, वित्त सचिव आशीष अग्रवाल, रजिस्ट्रार शरद कोठारी, पीआईटी के अधिष्ठाता डॉ. एरन, डॉ. तनवीर अहमद, प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. ए. भगवानदास राय व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। डॉ. प्रशांत नाहर ने डॉ. मजूमदार का परिचय दिया। संचालन डॉ. मीनाक्षी खंडेलवाल, डॉ. गोवर्धनलाल रामचंदानी ने किया।
निशुल्क मिलेगी डेन्टल केयर की सुविधाएं : डॉ. मजूमदार
डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. दिव्येन्दु मजूमदार ने विशेष भेंट में बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सही तरिके से सर्विस देना यह डेन्टल काउन्सिल ऑफ इण्डिया की भावी योजना है। जिसके तहत प्रत्येक डेन्टल कॉलेज द्वारा रूरल एरिया मे सेटेलाइट सेंटर संचालित होंगे। सेटेलाइट सेटर पर ग्रामीणों को डेंटल केयर की आधाभूत सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके साथ ही डेन्टल काउन्सिल द्वारा सेंटर्स पर मॉनिटरिंग भी की जायेगी जिसके तहत सेटेलाइट सेंटर पर एक वर्ष के दौरान अच्छी सुविधा ग्रामीण एरिया में उपलब्ध नही करवाने पर सेंटर का संचालन बन्द किये जाने का भी प्रावधान है। देश के कई हिस्सों में यह सेंटर अभी कार्य कर रहे हैं।