उदयपुर। निरंतर मरीजों को निशुल्क आधुनिक सुख सुविधाएं उपलब्धक करा रहे पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने अब नेत्र रोगियों को भी एक नई रोशनी की किरण दिखाई है। यहां नेत्र रोगियों को निशुल्क लैंस लगाए जा रहे हैं।
पीएमसीएच के प्रिसिंपल एवं नियत्रंक डॉ. एस. एस. सुराणा ने बताया कि हॉस्पिटल में अत्याधुनिक फेको पद्धति से ऑपरेशन कर रोगियों को लैंस लगाए जा रहे हैं। ऐसे ऑपरेशन का खर्चा लगभग 15 हजार से 20 हजार रुपए तक आता है लेकिन पीएमसीएच में ऐसे ऑपरेशन निशुल्क किए जा रहे हैं। साथ ही नेत्र रोगों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क इलाज के साथ यहां आने वाले हर नेत्र रोगी की संस्थान की ओर से निशुल्क जांच की जाती है एवं जरूरत होने पर फ्री चश्मे दिए जाते है। यहां मोतियाबिंद, काला पानी के मरीजों के ऑपरेशन के साथ-साथ मधुमेह रोगियो की नियमित नेत्र जांच की सुविधा उपलब्ध है।