मैनेजर ने भी निदेशकों के खिलाफ दर्ज कराया मामला
भविष्य क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी का मामला
उदयपुर। हजारों निवेशको के सौ करोड़ रुपए से अधिक की राशि के गबन के आरोप में गिरफ्तार भविष्य क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के सचिव व कोषाध्यक्ष को अदालत ने पांच दिन के पुलिस रिमांड पर रखे जाने के आदेश दिए हैं।
सोसायटी के गिरफ्तार सचिव राजेश शर्मा व कोषाध्यक्ष अरविन्द मेहता से फरार अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के ठिकानों के बारे में पूछताछ करने के साथ लोगों के निवेश के नाम पर ली राशि का आरोपियों ने निजी क्ष्ोत्र में कहां-कहां निवेश किया, पता लगाया जाना है। इस मामले में संलि’ दूसरे लोगों के बारे में भी पूछताछ करनी है। इधर, सोसायटी के प्रबंधक राजवीरसिंह पुत्र शिवदानसिंह शक्तावत ने शनिवार को सोसायटी सचिव राजश्ेा शर्मा व कोषाध्यक्ष अरविन्द मेहता के खिलाफ एक और मामला दर्ज कराया है। जिसमें अध्यक्ष दामोदर नागदा व उपाध्यक्ष संजय शुक्ला के साथ मिलकर आरोपियों ने लोक लुभावनी योजना बनाकर निवेशकों को प्रभावित यिका और पैसा लगाए जाने के बाद निवेशकों की भुगतान राशि रोक दी। आरोपियों के लोगों की राशि से निजी बैलंेस बनाए जाने की बात रिपोर्ट में कही गई है।