होगा कवि सम्मेलन, महावीर जैन परिषद की महिला शाखा का गठन
दोपहर 2 बजे तक उपनगरों में नहीं करेंगे कोई भी आयोजन
उदयपुर। महावीर जैन परिषद के बैनर तले सकल जैन समाज की ओर से इस बार श्रमण भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर सात दिवसीय आयोजन होंगे। समारोह का समापन 13 अप्रेल को भव्य शोभायात्रा के बाद महावीर मेले के साथ होगा। यह निर्णय परिषद की रविवार को अणुव्रत चौक स्थित तेरापंथ भवन में हुई बैठक में किया गया। पहली बार परिषद की महिला शाखा का गठन कर शपथ भी दिलाई गई।
बैठक की अध्यक्षता ज्योतिषाचार्य कांतिलाल जैन ने की। मुख्य अतिथि समाजसेवी किरणमल सावनसुखा थे। समाज के सदस्यों ने महावीर जयंती के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत ने सभी सुझावों के बाद सामूहिक रूप से सात दिवसीय कार्यक्रम करने का निर्णय किया। उन्होंने बताया कि इसमें कवि सम्मेलन, भक्ति संध्या, महिला संगठनों का सामूहिक कार्यक्रम, मेहंदी-रंगोली-निबंध, संगोष्ठी, प्रतिभा सम्मान समारोह, विश्व शांति, महाआरती एवं महामंत्र का जाप आदि कार्यक्रम वृहद् स्तर पर कर सकल समाज की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
फत्तावत ने बताया कि 13 अपे्रल को महावीर जयंती पर शहर के उपनगरीय क्षेत्रों में सुबह 8 बजे तक प्रभात फेरियां निकालने के बाद दोपहर दो बजे तक कोई कार्यक्रम नहीं करने के निर्णय पर समाज ने प्रस्ताव पारित किया। मुख्य शोभायात्रा सुबह 9 बजे टाउनहॉल प्रांगण से झंडारोहण के बाद निकलेगी। सभी प्रभात फेरियों का समावेश शोभायात्रा में होगा। इसमें सकल समाज के हजारों श्रावक-श्राविकाओं के साथ, विभिन्न बैण्ड, तीर्थंकरों पर आयोजित झांकियां शामिल होंगी। समापन महावीर मेले से होगा। बैठक में महापौर रजनी डांगी ने भी विचार व्यक्त किए। बैठक का संचालन महेन्द्र तलेसरा ने किया। धन्यवाद कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर ने दिया। मंच पर समाज अध्यक्ष गणेशलाल मेहता, यशवंत आंचलिया, नरेश सिंघवी, नरेन्द्र सिंघवी, वीरेन्द्र डांगी आदि मौजूद थे।
महिला शाखा का गठन : श्री महावीर जैन परिषद की रविवार को 31 सदस्यीय महिला शाखा का गठन किया गया। सभी सदस्यों को संयोजक राजकुमार फत्तावत ने शपथ दिलाई।
पुरस्कार वितरण : वर्ष 2013 में आयोजित महावीर जयंती समारोह में विजेता को पारितोषिक वितरण किए गए। इसमें झांकी प्रतियोगिता में महावीर जैन विद्यालय सेक्टर 4, जैन जागृति महिला मंच तथा जवाहर जैन शिक्षण संस्थान व तेरापंथ युवक परिषद क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। शोभायात्रा प्रतिस्पर्धा में श्राविका संघ कुम्हारवाड़ा प्रथम, कुन्थु जागृति महिला मंच द्वितीय एवं दिगम्बर जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तृतीय रहे।
इनका किया सम्मान : वर्ष 2013 में समाज में टेन्ट व्यवसायियों द्वारा शहर के प्रत्येक चौराहे पर तीन दिवसीय आकर्षक सजावट पर श्रीनाथ, खोखावत, सजावट, अप्सरा, गार्डन, लेटेस्ट एवं वर्धमान टेन्ट के संचालकों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। शोभायात्रा में मधुर स्वर लहरियां बिखेरने वाले दिगम्बर बीसा नरसिंहपुरा समाज, जैन नीति नवयुवक मंडल एवं दिगम्बर जैन बालिका माध्यमिक विद्यालय के बैण्ड मंडल संचालक को सम्मानित किया। वर्ष 2013 के सात दिवसीय महावीर जयंती समारोह में विशेष सहयोगार्थी नारायण सेवा संस्थान, किरणमल सावनसुखा, कांतिलाल जैन, जैन जागृति सेंटर को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इन्होंने दिये सुझाव : इस वर्ष वृहद् स्तर पर आयोजन एवं सकल समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु हिम्मत बड़ाला, सुमतिलाल दुदावत, दिलीप सुराणा, टीनू माण्डावत, प्रफुल्ल करणपुरिया, नरेन्द्र सेठिया, धीरेन्द्र मेहता, पवन जावरिया, विजयलक्ष्मी गलुण्डिया, आशा कोठारी, अर्जुन खोखावत, डॉ. सुभाष कोठारी, शरद कारवां, किरण पोखरना, लोकेश कोठारी, अभिषेक पोखरना, गजेन्द्र सुराणा, कपिला कंठालिया, शशि चह्वाण, संजय भंडारी, दीपक सिंघवी, चन्द्रशेखर चित्तौड़ा, राजमल जैन आदि ने सुझाव दिए।