उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक जावरमाइन्स एवं पेसिफिक डेन्टल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में जावर माइंस के केन्द्रीय चिकित्सालय में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन महाप्रबंधक (मानव संसाधन) शरद मिश्रा एवं डॉ. चन्द्रशेखर मिश्रा ने उपस्थित अधिकारियों के साथ किया। शिविर में आसपास के अंगीकृत गांवों के दन्त रोगियों ने अपने दांतों की सफाई करवाई, खराब दांतों को निकलवाया एवं दांतों में मसाला भरवाया। दंत चिकित्सा सम्बन्धित कार्य पेसिफिक कॉलेज से प्रशिक्षत डॉक्टरों की टीम ने किया। शिविर में 75 दंत रोगियों ने दांतों का निशुल्क इलाज का लाभ लिया। शिविर के दौरान केन्द्रीय चिकित्सालय की टीम ने संदेश दशोरा, पेसिफिक कॉलेज एवं अशोक कुमार सोनी, ग्रामीण विकास अधिकारी ने सहयोग दिया।