जयपुर। भारतीय चार्टर्ड एकाउण्टस संस्थान के सेन्ट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल (CIRC) कानपुर के हुए चुनाव में जयपुर के वरिष्ट सीए सी. एल. यादव को सीकासा चेयरमैन मनोनीत किया गया है।
भारतीय चार्टर्ड एकाउण्टस संस्थान की सेंट्रल रीजन का कार्यक्षेत्र देश के महत्वपूर्ण 7 राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखण्ड, छतीसगढ़ एवं उत्तराखंड की 44 शाखाओं एवं विभिन्न स्टडी सर्कल्स, स्टडी चेपटर्स के माध्यम से रीजन के सीए सदस्यों एवं सीए छात्रों के विकास एवं उत्थान के लिए कार्य करना है।
सीकासा (CIRC) का मुख्य कार्य सीए छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार के पत्र व्यवहार, उनका पंजीयन, पाठयक्रम का वितरण, विभिन्न सेमिनार एवं कॉन्रेंहारस का आयोजन, विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का संचालन एवं भारतीय सीए संस्थान की बोर्ड ऑफ स्टडीज एवं रीजन की शाखाओं में समन्वय का कार्य करना है। वर्तमान में सेन्ट्रल रीजन में करीब 33000 सीए सदस्य एवं 2 लाख सीए छात्र अध्ययनरत हैं।