वायरलैस संचार एवं कृत्रिम आसूचना पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 14-15 को
उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय के संघटक सीटीएई महाविद्यालय की स्थापना के 50 वर्ष पूर्व होने पर मनाई जा रही स्वर्ण जयन्ती वर्ष मे आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में इलेक्ट्रोनिक्स व संचार अभियांत्रिकी विभाग के तत्वाधान मे 14 – 15 मार्च को वायरलैस संचार एवं कृत्रिम आसूचना पर राष्ट्रीय सम्मेलन होगा।
अधिष्ठाता डॉ. बी.पी. नन्दवाना ने बताया कि तकनीकी षिक्षा व गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम फेज द्वारा प्रायोजित सम्मेलन का उद्घाटन शुक्रवार 14 मार्च को इलेक्ट्रोनिक्स व संचार अभियांत्रिकी विभाग सीटीएई के सेमीनार हॉल में किया जाएगा। उद्घाटन पर एमपीयूएटी के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल मुख्य अतिथि रहेंगे। मणिपाल विश्व विद्यालय जयपुर के अध्यक्ष डॉ. संदीप संचेती विशिष्ट अतिथि होंगे। विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील जोशी सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। आयोजन सचिव डॉ. पी. सी. बापना व डॉ. जोशी ने बताया कि सम्मेलन मे देश के विभिन्न विश्वईविद्यालयों, तकनीकी तथा अभियांत्रिकी महाविद्यालयों, तकनीकी व अनुसंधान संस्थानों तथा आईआईटी व निजी तकनीकी संस्थाओं से लगभग 250 अभियंताओं व वैज्ञानिकों के भाग लेने की सम्भावना है। सम्मेलन के दौरान विभिन्न तकनीकी सत्रों में वायरलैस दूरसंचार तकनीकी, इलेक्ट्रोनिक व कृत्रिक आसूचना विषयों पर केन्द्रित विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान भी होंगे। 15 मार्च को समापन सत्र र्मे आईआईटी दिल्ली के प्रो. एच. एम. गुप्ता मुख्य अतिथि रहेंगे व विषिष्ट अतिथि ए आई सी टी नई दिल्ली के उपनिदेशक डॉ. एन. एस. राठौड़ होंगे।