शहर के 13 वरिष्ठजनों को वरिष्ठ नागरिक सम्मान
उदयपुर। वरिष्ठजन बुजर्ग नहीं होकर युवा अनुभवी होते है और अपने अनुभव को समाज के साझा कर उसे एक नई दिशा देने का प्रयास करते है। समाज एवं युवाओं को उनके अनुभव से प्रेरणा लेकर अपने नई राह के लिए प्रशस्त होना चाहिए।
रोटरी क्लब द्वारा रोटरी बजाज भवन में कल आयोजित रोटरी वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में ये तथ्यर उभरकर आए। समारोह में शहर के 13 वरिष्ठजनों को रोटरी वरिष्ठ नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश सुन्दरलाल मेहता थे। मेहता ने कहा कि समाज के अन्य लोगों को इन वरिष्ठजनों से प्रेरणा लेकर उनके अनुभवों को अपने जीवन में उतारना चाहिए।
ये हुए सम्मानित : पूर्व न्यायाधीश सुन्दरलाल मेहता, अध्यक्ष बी. एल. मेहता, सचिव सुरेन्द्र जैन, सहायक प्रांतपाल नक्षत्र तलेसरा, प्रांतपाल निर्वाचित रमेश चौधरी, महादेव दमानी, क्लब की वरिष्ठ नागरिक कमेटी के चेयरमेन लक्ष्मणसिंह कर्णावट, को-चेयरमेन डॅा.यशवन्तसिंह कोठारी, यू. एस. चौहान, पी. एल. पुजारी ने वरिष्ठजन कन्हैयालाल चोरडिय़ा, मनोहरलाल सरूपरिया, विजयसिंह खिमेसरा, फतहलाल पोरवाल, राज लोढ़ा, जगराजसिंह चौधरी, नरेशचन्द्र बंसल, कमलादेवी टाया, डॅा. सुशीला अग्रवाल, डॅा.तेजमल दक, रियाज तहसीन, जीवनसिंह मेहता, हरीशचन्द्र तलरेजा का तिलक लाकर, श्रीफल भेंटकर, उपरना एवं शॉल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया।
सम्मानित होने के पश्चात रियाज तहसीन ने कहा कि यह सम्मान उम्र का सम्मान है। स्वामी विवेकानन्द एवं रोटरी की विारधारा में काफी समानता है। रोटरी एक सामाजिक लाभ प्राप्त करने वाला संगठन है जिसे गति दी जानी चाहिये। डॉ. सुशीला अग्रवाल ने कहा कि यदि सभी राष्ट्र एक-दूसरे पर विश्वास करें तो विनाश के लिए अर्जित की जाने वाली शक्ति का उपयोग राष्ट्र के विकास के लिए किया जा सकें। जगपालसिंह चौधरी ने कहा कि वनक्षेत्रों में रहने वाले वनवासियों के सर्वांगिण विकास के लिए भी कार्य किया जाना चाहिये। डॅा. तेजमल दक ने कहा कि 80 उम्र पार व्यक्तियों को सेवा की सर्वाधिक आवश्यकता होती है। जीवनसिंह मेहता ने कहा कि पुराना दिमाग सवाधिक बुद्धिमान होता है। मनोहरलाल सरूपरिया ने कहा कि समाज सेवा में जितना अधिक धन खर्च करेंगे, उतना ही जीवनदान मिलेगा। समारोह में एन. सी. बंसल व कन्हैयालाल चोरिडय़ा ने भी संबोधित किया।
क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने कहा कि क्लब गत 30 वर्षों से यह सम्मान समारोह आयोजित करता आ रहा है। समाज एंव देश में वृद्धजनों का विशेष स्थान रहा है। यवा पीढ़ी को इनसे मार्गदर्शन प्राप्त करने जीवन को संवारना चाहिये। पदम दुगड़ ने सुन्दरलाल मेहता का परिचय दिया। प्रारम्भ में ईश वंदना श्रीमती राजेन्द्र चौहान ने प्रस्तुत की जबकि अन्त में लक्ष्मणसिंह कर्णावट ने धन्यवाद दिया। सचिव सुरेन्द्र जैन ने बताया कि 20 मार्च को होली स्नेह मिलन समारोह होगा।