कांग्रेस के राजनीतिक सम्मेलनों की गोगुन्दा से शुरूआत
उदयपुर। देहात जिला कांग्रेस के अन्तर्गत गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन का आगाज बुधवार को बाईपास चौराहे से किया गया। सांसद रघुवीर मीणा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत सरकार द्वारा शुरू की गई 11 जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया गया है। भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना की किष्ते बंद कर दिये जाने से लोगों को परेशानी हो रही हैं।
प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली ने बताया कि सम्मेलन के प्रारम्भ से पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला ने गणेशजी मन्दिर एवं बाईपास चौराहे पर स्थित हनुमान मन्दिर पर पूर्जा अर्चना के बाद सम्मेलन का विधिवत शुभारम्भ किया। सम्मेलन में सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने कार्यकर्ता कांग्रेस की रीढ़ है और 129 वर्ष पुरानी यह पार्टी कार्यकर्ताओं के भरोसे ही चल रही हैं।
अध्यक्षता करते हुये देहात जिला कांग्रेस के अध्यक्ष लालसिंह झाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने 60 दिवसीय कार्य योजना बनाकर लोगों से छल किया हैं लेकिन 90 दिन बित जाने के बावजूद अभी तक राज्य में एक भी विकास कार्य नहीं हुये हैं1 इसके विपरीत तहसील एवं पुलिस थानों में इतने दलाल बैठा दिये हैं जिन्होंने आमजन को लुटना प्रारंभ कर दिया हैं। झाला ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सत्ता आती और जाती रहती हैं हमें लोगों के सुख दुख में हमेशा तैयार रहना हैं1 उन्होंने कहा कि आमजन सरकार की उदासीनता से भलीभांति परिचित हो चुका हैं तथा आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी भारी मतों से विजयी होगी। सभा को पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया ने भी संबोधित किया।