एसओजी ने उदयपुर सीमा में घुसते ही दबोचा
उदयपुर। तीस हजार निवेशकों की गाढ़ी कमाई के तीन सौ करोड़ रुपए का गबन कर भागा भविष्य क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी का चेयरमैन दामोदर नागदा कश्मीर सहित देश के विभिन्न शहरों में घूमता रहा। बढ़ते दबाव के बाद जब उसने आत्मसमर्पण का निर्णय लिया और उदयपुर लौट रहा था तो जिले की सीमा में घुसते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। एसओजी की टीम उसे गिरफ्तार कर भूपालपुरा थाने में पूछताछ कर रही है।
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप जोधपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशसिंह सांदू ने बताया कि सोसायटी के चेयरमैन व मुख्य आरोपी दामोदर नागदा के खिलाफ उन्हीं के मैनेजर ने दो सौ करोड़ रुपए की गबन कर निवेशकों की राशि हड़पने का मामला भूपालपुरा थाने में दर्ज कराया था। इसके अलावा अन्य कई निवेशकों ने भी अलग-अलग मामले दर्ज करा रखे हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी नागदा ने बताया कि वह फरारी के दौरान वैष्णोदेवी के दर्शन करने गया था। वहां कश्मीर घूमा तथा बाद में अंबाला, शिमला, पानीपत, बड़ौदा तथा मुम्बई सहित अन्य कई शहरों में घूमा। सोसायटी के सचिव व कोषाध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते उसने आत्मसमर्पण करने का विचार किया। वह आत्मसमर्पण करने के लिए कार से उदयपुर आ रहा था जिसकी सूचना एसओजी को लग गई थी। रतनपुर बार्डर पर घुसते हुए ही एसओजी की टीम ने उसे दबोच लिया हालांकि वह आत्मसमर्पण करने ही आ रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि उसने निवेशकों के पैसों से जमीन व सोना खरीदा था। ज्यादातर जमीन उसने बेच दी। मिले पैसों के बारे में उससे पूछताछ की जा रही है। इधर, नागदा ने इसी मामले में फरार उपाध्यक्ष संजय शुक्ला के बारे में जानकारी से इंकार किया है। उसने बताया कि वह अकेला ही कई राज्यों में घूमकर यहां लौट रहा था।
I have invest that company lot of money iwant to know her status
we have invested some amount in bhavishya society few years back. now we are putting our efforts to file fresh complaints against the directors to retrieve money of innocent people. I have come across this post. In case if you all can cooperate us in bringing these culprits to justice, we will be highly grateful. In case if you are interested kindly share your contact on smilecarve@gmail.com. thank you. regards
i hane invest that company plz send more information
One more lady was with him from Chandigarh, Bhanu Kapoor. She was with him all the time and might be she knows about where the money is.