निकाह के पोस्टर का हुआ विमोचन
उदयपुर। लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा 25 मई को तीसरे सामूहिक निकाह की तैयारियां जोरों पर हैं। निकाह को सफल बनाने के उद़्देश्य से कमेटी के सदस्य संभाग के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर समाज बन्धुओं को इसमें भाग लेने के लिए जागरूक कर रहे हैं।
आयोजन को सफल बनाने व समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से कल एक समारोह में शेख शब्बीर मुस्तफा, केबीसी के विजेता करोड़पति कानोड़ के ताज मोहम्मद तथा 108 एम्बुलेंस के गोस्वामी ने निकाह के पोस्टर का विमोचन किया। सोसायटी के सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि सोसायटी के सदस्यों द्वारा संभाग के विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे दौरों से समाज में नई उर्जा एंव चेतना का संचार हो रहा है। सोसायटी के समन्वयक सलीम अगवानी ने बताया कि सोसायटी के राबिया खान, शमीम बान, साजिद हुसैन, शाहरूख आदि सदस्यों ने गत दिनों सलूम्बर, सराड़ा, चावण्ड, मझवाड़ा आदि गांवों में दौरा कर सामूहिक निकाह का प्रचार-प्रसार किया। शीघ्र ही एक अन्य टीम देलवाड़ा, नाथद्वारा, नीमच, निम्बाहेड़ा जाएगी।
महिला समन्वयक फराह शेख ने बताया कि तीसरे सामूहिक निकाह में भाग लेने वाली दुल्हनों को रोजगार संबधी सिलाई, कुकिंग, हिना व कम्प्यूटर का सोसायटी की ओर से निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। तत्पश्चात सभी दुल्हनों को निशुल्क सिलाई मशीन भेंट की जाएगी। निकाह कमेटी के समन्वयक हाजी मोहम्मद रफीक ने बताया कि दूसरे सामूहिक निकाह में भाग लेने वाली दुल्हनों के लिए राज्य सरकार की ओर से 10 हजार रुपए की एफडी आ गई है जिसे तीसरे सामूहिक निकाह के दौरान वितरीत किया जाएगा। इसके लिए डॉ. खलील अगवानी ने जिलाधीश,कार्यक्रम अधिकारी एवं संबंधी व्यक्तियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि तीसरे सामूहिक निकाह में 101 जोड़े होने पर एक चयनित जोड़े को उमराह के लिए भेजा जाएगा।