आईआईएमयू की अच्छीा पहल
60 जनों ने कराया पंजीयन
उदयपुर। आईआईएमयू ने दात्री फाउण्डेशन के साथ स्टेइम सेल दान के लिए क्लब के सामाजिक सरोकारों के तहत ‘प्रयत्न’ शिविर लगाया। इसमें आईआईएमयू के छात्र-छात्राओं, एक अशिक्षित ड्राइवर सहित करीब 60 जनों ने अपना पंजीकरण कराया।
दात्री फाउण्डेशन एक नॉन प्रोफिट ऑर्गेनाइजेशन है जो ब्लड कैंसर सहित रक्त- सम्बन्धी विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए काम करता है। शिविर के आरंभ में आईआईएमयू के छात्र-छात्राओं ने स्टेम सेल की प्रक्रिया एवं आवश्यकता के बारे में बताया। इस सत्र में फाउण्डेशन के साथ पूर्णतया काम कर रहे बिट्स पिलानी के रजत ने जानकारी दी। इस अवसर पर करीब 60 दानदाताओं ने स्टेम सेल दान के लिए आवेदन किया। इनमें आईआईएमयू के छात्र-छात्राओं के अलावा 10 उदयपुर के आमजन भी शामिल थे।
स्टेम सेल दान की प्रक्रिया इस शिविर से शुरू हुई। इसमें सबसे पहले दाता को इस पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया गया और दाता से कमिटमेंट लिया जाएगा। इसके बाद उसके सम्बन्ध में सारी जानकारी आवेदक द्वारा फॉर्म में पूरी की गई। आवेदक के स्वाब का नमूना लेकर डाटाबेस में उसकी एंट्री की गई। डाटा बेस फाउण्डेशन द्वारा मेन्टेन किया जाता है। इसके तहत प्रत्येंक दाता को एक रजिस्ट्रेशन नंबर कार्ड सहित दिया गया। यह डाटाबेस तैयार करने का उद्देश्य उचित मरीज के लिए उचित दाता की संभावनाओं की तलाश करना है जो विभिन्न रोगों में काम आ सके। स्टेम सेल जाति, धर्म, जींस जैसे कारकों पर काफी निर्भर करता है। इसलिए एक मेच फाइन करने का अनुपात एक के बदले 10 हजार है। फाउण्डेरशन के पास करीब 50 हजार दाताओं का डाटाबेस है और अब तक 51 ट्रांसप्लांट किए जा चुके हैं। इस समय देश में करीब 1400 रोगी अपने लिए स्टेम सेल की तलाश कर रहे हैं।