राजस्थानी रिमिक्स, शिव ताण्डव मधुबन में राधिका नाचे पर आकर्षक प्रस्तुतियां, शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्विविद्यालय के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव गुलाल-2014 व पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यार्थी ने गणपति वन्दना राजस्थानी रिमिक्स, होली के गीत, कृष्ण राधा लीला, केसरिया बालम पधारो म्हारे देस तथा मेरा रंग दे बसंती चोला गीतों मधुबन में राधिका नाचे आदि प्रस्तुतियां देकर गुलाल के रंग में महाविद्यालय को सराबोर किया।
स्टेट फ्यूजन पर छात्र छात्राएं जम कर थिरके। प्रभारी डॉ. सरोज गर्ग ने बताया कि मुख्य अतिथि प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, अतिविशिष्टग अतिथि समाजसेवी आर. के. धाबाई, विशिष्टð अतिथि रजिस्ट्रार डॉ. देवेन्द्र जौहर, सुखाड़िया विष्वविद्यालय के प्रो. मदन सिंह राठौड़, अधिष्ठाता अरूण पानेरी व थानाधिकारी रामनिवास थे। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. आर.पी. सनाढ्य ने की।
कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने छात्रों से कहा कि युवा ही आने वाले समय में राष्ट्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। किताबी ज्ञान होना जरूरी है जिसमें नैतिक शिक्षा, शिक्षाप्रद जानकारी से कौशल विवेक बढ़ेगा। समाजसेवी आर. के. धाबाई ने कहा कि छात्रों के हाथों में है आने वाला कल। वे जैसा कार्य करेंगे वैसा उन्हें परिणाम मिलेगा। व्यक्ति अपने समाज में अपने किये कार्यों गुणों तथा व्यवहार से जाना जाता है। संचालन डॉ. अपर्णा श्रीवास्तव एवं रोहित कुमावत ने किया। धन्यवाद डॉ. रचना राठौड़ ने दिया। डॉ. शशि चितौड़ा, डॉ. वृंद्धा शर्मा, डॉ. प्रेमलता गांधी, डॉ. अमि राठौड़ ने भी विचार व्यक्त किए।
पुरस्कार वितरण तथा सम्मान समारोह : आचार्य डॉ. कैलाश चौधरी ने बताया कि समारोह में अतिथियों ने एकल नृत्य, मेहंदी, रंगोली, मांदणा, समूह गान, सोलो सोंग, वन मिनिट शो, खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।