उदयपुर। लोकसभा चुनाव में उदयपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवारी घोषित होने के बाद प्रथम बार दिल्ली से उदयपुर आगमन पर सांसद रघुवीर सिंह मीणा का उदयपुर शहर एवं देहात जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने गगनभेदी नारे लगाते हुए सांसद को फूलमालाओं से लाद दिया व पुनः चुनाव जिताने का संकल्प किया।
प्रदेश सचिव गोपाल शर्मा, शहर जिलाअध्यक्ष नीलिमा सुखाड़िया, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, बसंतीदेवी मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल चौधरी, विरेन्द्र पटेल, कचरूलाल चौधरी, प्रवीण सरणोत, प्रधान रेशमा मीणा, शांता मीणा, शहर उपाध्यक्ष भरत आमेटा, बतुल हबीब, महामंत्री अजयसिंह, मधु सालवी, दिनेश दवे, देहात महामंत्री हरिसिंह झाला, फल-सब्जी मण्डी अध्यक्ष मोड़सिंह सिसोदिया, उपाध्यक्ष किशन वाधवानी, महिला जिलाध्यक्ष कामिनि गुर्जर, चंदा सुवालका, एन.एस.यू.आई. जिलाध्यक्ष दीपक मेवाड़ा, पूर्व प्रधान किशन त्रिवेदी, वरिष्ठ नेता सुरेश श्रीमाली, जिला परिषद् सदस्य शारदा रोत, परमानन्द मेहता, मोहनलाल औदिच्य, कार्यकारिणी सदस्य सोमेश्वर मीणा, राव कल्याणसिंह, के.जी.मॅूदड़ा, फतहसिंह राठौड़, भूपेन्द्र अरोड़ा, राधाकृष्ण मेहरा, नासिर खान, हरीश शर्मा, मदन खोखर, शिवशंकर मेनारिया, पार्षद मनीष श्रीमाली, पूर्व पार्षद बाबूलाल घावरी, सहकार संघ निरंजन शर्मा, चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. सत्यभूषण नागर, युवक कांग्रेस नेता भूपेन्द्र चौहान, पंकज पालीवाल, राजू जैन, नजमा मेवाफरोश, प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख सहित सेंकड़ो कांग्रेस कार्यकता उपस्थित थे।
एयरपोर्ट पर स्वागत के पश्चात् सांसद रघुवीर मीणा निवास पर पहुंचे। वहां पर कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए सांसद मीणा ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाना है। मैं कार्यकर्ताओं की अपेक्षा एवं उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।