मामला आपसी रंजिश का
उदयपुर। होली के पावन त्योंहार पर शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र में रविवार को दिन दहाडे़ फायरिंग की वारदात में दो गंभीर घायल हो गए। मामला आपसी गैंगवार का बताया जा रहा है। आपसी रंजिश के इस मामले को गत दिनों गोगुंदा रोड स्थित पेट्रोल पम्प पर एक हिस्ट्रीशीटर पर हुई फायरिंग से जोड़ा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार प्रवीण पालीवाल एवं उसके साथी विजेन्द्रासिंह पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग की। दोनों को जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां प्रवीण की हालत गंभीर है। बताया गया कि प्रवीण की पसलियों और पेट में गोलियां लगी जबकि विजेन्द्र के हाथ में गोली लगी।
जानकारों के अनुसार गत दिनों गोगुंदा रोड स्थित पेट्रोल पम्प के पास नरेश हरिजन पर हुई फायरिंग में प्रवीण पालीवाल एवं उसके साथियों का हाथ था। घटना में नरेश गंभीर रूप से घायल हुआ था। रंजिश तभी से चली आ रही थी। बताया गया कि नरेश के साथी भरतनाथ एवं उसके साथियों को आज मौका मिलते ही उन्होंने प्रवीण एवं विजेन्द्र पर फायरिंग कर दी। रविवार शाम तक हॉस्पिटल के बाहर लोगों का जमावड़ा लगा था।