उदयपुर। होलिका दहन के दूसरे दिन एक-दूसरे को रंगो से सराबोर कर होली का आनंद लिया जाएगा। होली खेलने का क्रम सोमवार से शुरू होगा जो रंगतेरस तक चलेगा। सोमवार को लोग रिश्तेदारों और परिचितों के घर जाकर उनको अबीर गुलाल लगाकर पर्व की शुभकामनाएं देंगे।
होली पर दोस्तों को पक्के रंगों से सराबोर करने के लिए युवाओं ने योजनाएं बना ली जबकि बच्चे पिचकारियों से पानी की बौछार करने का आनंद लेंगे।
इससे पहले रविवार को बाजारों में लोगों की खासी भीड़ रही। हालांकि रविवार को होली आने से कुछ बाजार बंद ही रहे लेकिन अंदरुनी बाजार धानमंडी, तीज का चौक, देहलीगेट आदि में लोगों का खासा जमावड़ा रहा। बच्चोंं का ध्यानन पिचकारियों तथा पटाखों की ओर था तो बडे़ नवजात के लिए ढूंढोत्स व की वांछित रस्मोंा के लिए सामान खरीद रहे थे। महंगाई का असर हर जगह देखने को मिला।
धुलेंडी पर पहली होली वाले नवजात शिशुओं के घरों में ढूंढोत्सव की धूम रहेगी। इस मौके पर समाज के लोगों द्बारा नवजात शिशु के माथे पर गुलाल का तिलक कर ढूंढ की रस्म निभाई जाएगी। घर आनेवाले मेहमानों को अल्पाहार कराया जाएगा। कई परिजन इस खुशी में भोज भी रखने की योजना बना रहे है। इसके अलावा कई समाजों की ओर से सामूहिक ढूंढोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं। समारोह में होली के गीतों के गायन के साथ ही समाज के नवजात शिशुओं के ढूंढ की रस्म निभाई जाएगी।