उदयपुर। शहीदे आज़म भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के 84 वें शहादत दिवस के पूर्व शनिवार सुबह 11.30 बजे टाउनहॉल से दुपहिया वाहन रैली प्रारम्भ होगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय, उदयपुर पहुंचेगी, जहां शहीदों की याद में नौजवान सभा के कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे।
भारत की जनवादी नौजवान सभा के जिला सचिव ललित मीणा ने बताया कि शहीदे आज़म भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव के 84वें शहादत दिवस के अवसर पर 23 मार्च को सांय 6 बजे सेवाश्रम स्थित भगत सिंह के प्रतिमा स्थल पर श्रृद्धांजलि सभा होगी।