उदयपुर। आम आदमी पार्टी से उदयपुर संसदीय सीट के प्रत्याशी डॉ. बेलाराम घोगरा ने कहा कि ‘आप’ का उद्देश्य ताकत का केंद्र तोडक़र आम आदमी को ताकत देने की है। वह चाहती है कि विकास के निर्णय मोहल्ला समिति व ग्राम सभाओं में हो तथा ग्रामदानी कानून को मजबूती से लागू किया जाए।
लेकसिटी प्रेस क्लब में गुरुवार दोपहर बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आम आदमी की सत्ता में भागीदारी की बात कही। उनका कहना था कि मतदाता अच्छे प्रत्याशी को वोट दें। वह सामाजिक व्यवस्था में विश्वास करते हैं लेकिन इसके लिए कानून बनाने के लिए आम आदमी पार्टी का गठन हुआ। उनका कहना था कि लोकतंत्र में तंत्र लोक पर हावी हो गया है। भ्र्रष्टाचार इस कदर व्याप्त है कि चुने गए प्रतिनिधि पार्टी गाइड लाइन से परे बोल तक नहीं पाते। आम आदमी पार्टी चाहती है कि शक्ति का जो केन्द्रीकरण हो रहा है वह बांटा जाए और आम आदमी को अपने विकास के निर्णय का हक मिले। गांवों के विकास का निर्णय ग्राम सभा में हो तथा शहरी विकास के निर्णय मोहल्ला समितियों में तय हों। उनकी पार्टी बार-बार अधिकारियों के तबादले की व्यवस्था को भ्रष्टाचार का जड़ मानती है। वे उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच, खेल गांव के विकास, स्कूली शिक्षा को सुदृढ़ बनाने, खान-मजदूरों के हक व उनकी समस्याओं के समाधान, वन अधिनियम तथा अन्य स्थानीय मुद्दों को लेकर सजग हैं। आम आदमी से सहयोग लेकर वह अपना प्रचार प्रसार करेंगे। आगामी 26 मार्च को बेलाराम अपना नामांकन भरेंगे।