प्रवीण पालीवाल की छवि खराब करने का आरोप, निंदा
उदयपुर। वन्देमातरम ग्रुप के मुखिया रहे प्रवीण पालीवाल की हत्या के खिलाफ विभिन्न समाजों-संगठनों ने गुरुवार को शहर में रैली निकाली और प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर हत्यारों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की। संगठनों का कहना था कि प्रवीण की छवि खराब करने के प्रयास किए जा रहे हैं। वह तो किसानों के हितों का पोषक था और कई बार प्रभावशाली लोगों के हितों के आड़े आ जाता था, इसीलिए उसकी हत्या करा दी गई।
वन्देमातरम ग्रुप के बैनर तले सुबह बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता टाउनहॉल पर एकत्र हुए। वहां सभा के बाद सभी युवा कार्यकर्ता रैली के रूप में कलक्ट्री पहुंचे। वहां भी सभा हुई, जिसमें प्रवीण के साले मनीष पालीवाल सहित अन्य वक्ताओं ने प्रवीण को अपराधी प्रचारित करने का विरोध किया। इन सभी ने कहा कि प्रवीण ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। वह जरूरतमन्दों की मदद करता था और गरीबों पर अत्याचार करने वाले प्रभावशाली लोगों का विरोध करता था। इसी कारण उसकी छवि बिगाड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए उसके खिलाफ दर्ज मुकदमों को हथियार बनाया जा रहा है जबकि ये मुकदमे वर्ष 2005 से पहले के हैं, जिनमें प्रवीण अदालत से बरी हो चुका था। मनीष ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिये सामने आ रहा है कि प्रवीण की हत्या में कुछ प्रभावशाली लोगों और भूमाफिया का हाथ हो सकता है। पुलिस उन साजिशकर्ताओं का पर्दाफाश कर कड़ी सजा दिलाए।
अन्य क्षेत्रों से भी आए युवा : रैली व सभा में उदयपुर सहित राजसमन्द, नीमच, मन्दसौर व मुम्बई के भी कुछ युवा कार्यकर्ता शामिल थे। इन कार्यकर्ताओं ने प्रवीण को गरीबों-जरूरतमन्दों का हितैषी बताते हुए नारेबाजी की और प्रशासन से सभी हत्यारों व साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की।
इन समाज-संगठनों ने सौंपे ज्ञापन : रैली व सभा के बाद विभिन्न समाज-संगठनों की ओर से प्रशासन को ज्ञापन सौंपे गए। राजस्थान ब्राह्मण जन परिषद उदयपुर, मेवाड़ सिन्धु ब्रिगेड, अखिल भारतीय परशुराम युवा विचार मंच मेवाड़, झालावाड़ औदिच्य ब्राह्मण समाज नवयुवक मण्डल, सैंट्रल स्टूडेंट्स यूनियन ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि प्रवीण पालीवाल ने भूमाफिया और प्रभावशाली लोगों से किसानों की जमीनें बचाई थी। इससे नाराज भूमाफिया एवं प्रभावशाली लोगों ने प्रवीण की हत्या कराई। प्रवीण के खिलाफ दर्ज मामले वर्ष 2005 से पूर्व के हैं, जिनमें उसे अदालत से बरी भी किया जा चुका है। इसके बावजूद उसकी छवि खराब करने के प्रयास किए जा रहे हैं। ज्ञापन में मांग की गई कि मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधिकारी स्तर पर कराई जाए। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से एएसपी राजेश भारद्वाज, डिप्टी गोवर्द्धनलाल, डबोक एसएचओ जीतेन्द्र आंचलिया, भूपालपुरा थानाधिकारी जाब्ते के साथ मौके पर मौजूद रहे।
यह था मामला : होली के दिन रविवार को शास्त्री सर्कल स्थित एक शोरूम पर बेटी और पत्नी सहित दो साथियों के साथ कपड़ों की खरीददारी करते प्रवीण पालीवाल पुत्र गणेश पालीवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों सूरजपोल निवासी साहिल पुत्र सुन्दरलाल तथा अम्बामाता निवासी करणसिंह पुत्र मोतीसिंह को गिरफ्तार किया है।