उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग में कार्यरत सहायक प्रोफेसर डॉ. विनोद सहारण ने बिड़ला इन्स्टीट्यूट ऑफ साइंस एन्ड टेक्नोलोजी पिलानी के दुबई कैम्पस द्वारा जैव-प्रौद्योेगिकी के क्षेत्र में प्रगति पर आयोजित चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया।
यह सम्मेलन 10 से 11 मार्च 2014 को दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन में डॉ. सहारण ने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुऐ नैनो काइटोसन कणों का पादप रोगों पर अनुप्रयोग विषय पर व्याख्यान दिया।