रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा होली मिलन
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा कल रोटरी बजाज भवन में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों व बड़ों ने गीत संगीत, नृत्य की प्रस्तुति ने जहां समां बांधा वहीं महिलाओं द्वारा प्रस्तुत किये गये मूकाभिनय की नाट्य की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। कार्यक्रम में बेस्ट ड्रेस मेल व फीमेल प्रतियोगिता भी हुई।
संगीतमय कार्यक्रम की शुरूआत आर. के. सुखवाल द्वारा प्रस्तुत किये गये गीत ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली..’ से हुई। इसके बाद बालिका रिशिता शर्मा, गौरवी शर्मा व विशी दोषी ने ‘ढोल बाजे, ढोल बाजे ढाये-ढाये ढम..’, देवांश व सांघी गुप्ता ने ‘चिकनी चमेली देखी..’,सुहानी एवं खुशवी सिंघवी ने ‘पिया तो से नैना लागे रे..’, तिथि बोहरा ने ‘बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी.. ’ गीत पर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी तो निराली जैन ने ‘मैं तेरे ईश्क में मर न जाऊं..’, डॅा. प्रदीप कुमावत ने ‘छू लेने दो नाजुक होठों को..’, उर्वशी सिंघवी ने ‘होली आई रे कन्हाई होली आई रे..’ की प्रस्तुति देकर सभी बुदबुदाने पर मजूबर कर दिया।
हास्य मूक नाट्य प्रस्तुति ने लोटपोट किया- अफलातून सैलून व अजब ब्यूटी पार्लर हास्य मूक नाटिका की महिला कलाकार सरला बांठिया, साधना मेहता व अंजुला धाकड़ की हास्य मूक नाटिका की प्रस्तुति ने हॉल में उपस्थित सभी सदस्यों को लोट पोट कर दिया। सैलून का मालिक अपने कम दाम में ग्राहक के घास काटने वाली कैंची से बाल तो पार्लर में रस्सी से खराब आई ब्रो बनाकर सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया। नाटक की निर्माता एवं निर्देशक श्रीमती विजयलक्ष्मी
बंसल थी।
प्रतियोगिता- कार्यक्रम में बेस्ट ड्रेस मेल व फीमेल प्रतियोगिता आयोजित की गईं जिसमें बेस्ट ड्रेस मेल में राकेश भाणावत, जनकराज जैन व एन.सी.बंसल तथा बेस्ट फीमेल डे्रस में आशा जैन विजेता रही। कार्यक्रम में आकाशवाणी के उप महानिदेशक माणिक आर्य भी मौजूद थे। कार्यक्रम संयोजक डी.पी.धाकड़ थे। प्रारम्भ में बेला जैन ने ईश वंदना प्रस्तुत की जबकि अन्त में सचिव सुरेन्द्र जैन ने धन्यवाद दिया।