21 अप्रेल से 15 मई तक होगा कार्यक्रम
उदयपुर। आईआईएम उदयपुर ने महिला उद्यमियों के लिए प्रबंधन विकास कार्यशाला (MDP-management development programme) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कार्यशाला 21 अप्रेल से 15 मई तक होगी। इसका आयोजन आईआईएमयू के सेंटर फॉर एन्टरप्रेन्योरशिप एंड इनोवेशन (सीईआई) द्वारा किया जाएगा।
महिलाओं के उत्साहवर्धन, सशक्तीकरण की दिशा में यह आईआईएमयू का एक कदम है। इससे महिला उद्यमियों में स्वीयं का बिजनेस शुरू करने, समाज में अपनी पहचान बनाने की प्रेरणा आएगी। ऐसी महिला उद्यमी जिनके पास अपने बिजनेस को बढ़ाने की विचार है और जो ऐसी अपॉर्च्यूएनिटीज की तलाश में हैं, उनके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी।
इसमें बिजनेस से सम्बन्धित ओरियंटेशन, बिजनेस प्लानिंग, इकोनोमिक अन्वायरमेंट, बिजनेस इकोनोमिक्स सम्बन्धी सभी बातें बताई जाएंगी। इसके अतिरिक्त इंडस्ट्री एनालिसिस, बिजनेस स्ट्रेटेजी, प्रोडक्ट डवलपमेंट, मार्केटिंग, सेल्स , सर्विस मार्केटिंग, प्रोडक्टे मैनेजमेंट, ऑपरेशन एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट, अकाउंटिंग, कॉस्टिंग, वर्किंग केपिटल मैनेजमेंट, प्राइसिंग, बैंकिंग आदि की भी जानकारी मिलेगी। इसके रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 3 अप्रेल है। रजिस्ट्रेशन के लिए सुखाडि़या विश्वविद्यालय कैम्पस में पॉलिमर साइंस बिल्डिंग में आईआईएमयू में संपर्क किया जा सकता है।