उदयपुर। शहर से 18 किलोमीटर दूर स्थित बाघदड़ा नेचर पार्क में शनिवार को एक बार फिर आग सुलग उठी। इसी के साथ राजस्थान स्टेट माइंस एण्ड मिनरल्स लिमिटेड ने सौ मीटर दूर स्थित अपनी मैग्जीन (खनन विस्फोटक का गोदाम) की सुरक्षा के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।
मैग्जीन के चारों ओर कई दमकलों से पानी का छिडक़ाव कर भूमि को गीला कर दिया है ताकि आग वहां तक नहीं फैले। जबकि वन विभाग, दमकल दल के साथ आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। शुक्रवार दोपहर तीन बजे लगी आग पर रात करीब बारह बजे तक पूरी तरह काबू पा लिया गया था। इसके बाद वन विभाग व दमकल की टीम लौट आई थी। आज सुबह ग्यारह बजे वहां से गुजरते ग्रामीणों ने फिर जंगल से धुआं उठता देखा और वन विभाग को जानकारी दी। जिस पर वन विभाग की टीम, दमकल दल के साथ मौके पर पहुंची। दमकल के जरिए पानी डालकर तथा जंगल के अंदरूनी क्षेत्र में हरी झाडिय़ों से थपेककर आग पर काबू पाया गया। तीन घंटे के प्रयास में आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन एहतियात के लिए वहां दमकल दल की टीम तीन वाहनों के साथ बनाए रखी गई है। वन विभाग के अलावा आरसएमएमएल की टीम को भी बाघदड़ा में बने रहने को कहा गया है।