अनपढ़ ग्रामीण महिलाओं से ठगी
आरोपी महिला व उसका सहयोगी गिरफ्तार
उदयपुर। एक महिला ने ग्रामीण अनपढ़ महिलाओं को रोजगार दिलाने व विकास के नाम पर स्वयं सहायता समूह (Self Help group) गठित किए और उनके नाम लाखों का ऋण लेकर हड़प लिया। शुक्रवार को इसी तरह ठगी के लिए वह दो ग्रामीण महिलाओं को बैंक लाई लेकिन उनमें से एक महिला के पति को भनक लग गई और ठगी के रहस्य से पर्दा उठ गया। बैंक के बाहर खड़ी महिलाओं में चर्चा जोरों पर रही कि बैंक की मिलीभगत के बिना यह संभव नहीं है।
उसके शनिवार तक ऋण ली राशि चुकाने का वादा किए जाने पर पुलिस ने रिहा कर दिया था लेकिन उसके वादाखिलाफी व ग्रामीणों में बढ़ते प्रतिशोघ को देखते हुए अब नाई थाना पुलिस ने आरोपी महिला एवं उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला शहर के निकटवर्ती गोरेला गांव का है, जहां मल्ललतलाई निवासी नसीमा बानो गांव की दो महिलाओं को सिलाई मशीन केंद्ग खुलवाने के नाम पर बेदला स्थित आईसीआईसीआई बैंक लाई थी। इनमें शामिल गंगा गमेती के पति डालचंद को नसीमा बानो पर शक हुआ और बाइक से उसका पीछा किया। बैंक में गंगा के पति डालचंद को घुसते देख नसीमा सकपका गई। इस पर वह गंगा को वापस गांव ले गई जहां डालचंद के कहने पर अन्य महिला, जिनके नाम पर नसीमा पंद्गह लाख रुपए से अधिक का लोन ले चुकी, ने उसे घेर लिया। वे उसे नाई थाने ले गई जहां नसीमा ने सौ रुपए के स्टाम्प पर उनके नाम लिए ऋण की राशि चुकाने का वादा पत्र लिखा। शनिवार को कुछ राशि लेकर बेदला स्थित आईसीआईसीआई बैंक पहुंची तो ठगी की शिकार महिलाओं ने उसे घेर लिया। मामला बढ़ता देख बैंक प्रबंधन के बाद पुलिस को भी इसकी सूचना मिली थी। प्रारंभिक जांच से खुलासा हुआ कि नसीमा बानो व उसके सहयोगी अलवर मूल के विजयसिंह ने कई महिलाओं को ठगकर उनके नाम से पंद्गह लाख से अधिक का ऋण लिया और महिलाओं को पांच-पांच सौ रुपए देकर उन्हें मुंह बंद रखने को कहा।