हंसा हिंगड़ को पीएचडी
उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय ने हंसा हिंगड़ ने उनके शोध कार्य ‘राजस्थान में ई-पुस्तकालयों के प्रति उपभोक्ताओं की अनुक्रिया : एक अध्ययन मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के पुस्तकालयों के विशेष संदर्भ में’ पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की है।
हिंगड़ ने यह शोध कार्य डॉ. उमेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में पूर्ण किया। हिंगड़ के शोध का महत्वपूर्ण निष्कर्ष यह उभर कर आया कि पुस्तकालयों में रिक्त व्यावसायिक पदों पर सूचना विज्ञान विषय के साथ-साथ कम्प्यूटर विज्ञान विषय में निष्णात व्यावसायिकों को नियुक्त किया जाना चाहिए एवं पुस्तकालयों को यंत्रीकृत करने हेतु विभिन्न एजेंसियों तथा यूजीसी, राज्य सरकार आदि द्वारा पर्याप्त बजट का प्रावधान किया जाना चाहिए।