उदयपुर। झांसा देकर लोगों से कराया तीन सौ करोड़ रुपए के गबन के आरोपी भविष्य क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन का बैंक लॉकर खाली निकला। पुलिस ने शनिवार को जब उसका लॉकर खोला तो वह हैरान रह गई। पुलिस को उम्मीद थे उसमें निवेशकों की हड़पी राशि से खरीदे जमीन के दस्तावेज व सोना मिल सकता है।
शनिवार सुबह सोसायटी के अध्यक्ष दामोदर नागदा को लेकर भूपालपुरा थाना पुलिस विजया बैंक की शाखा पर ले गई, जहां उसका बैंक लॉकर था। पिछले कई दिनों से वह लॉकर की चाबी को लेकर मशक्कत में जुटी थी जो बैंक के हैड ऑफिस कोटा से मंगवाई गई थी। दामोदर की मौजूदगी में लॉकर को खोला गया तो वह खाली मिला। इससे पुलिस को भारी निराशा हुई। अब पुलिस का कहना है कि निवेशकों की राशि हड़पने और पुलिस केस दर्ज होने के बीच आरोपी को काफी समय मिला और उसने लॉकर में रखे दस्तावेज व जेवरात सब गायब कर दिया। रिमांड अवधि पूरी होने पर आज पुलिस ने आरोपी चेयरमेन को अदालत में पेश किया और दूसरी बार रिमांड अवधि बढ़ाए जाने की मांग की लेकिन अदालत ने इसे नकारते हुए जेल भेज दिया।