जिला कलक्टर, महापौर से भेंट
उदयपुर। भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त सर जेम्स बेवन भारत का सिस्टम देखने की श्रृंखला में सोमवार को उदयपुर पहुंचे। यहां उन्होंने जिला कलक्टर आशुतोष ए. टी. पेडणेकर से शिष्टाचार भेंट की।
जिला कलक्टर पेडणेकर ने उन्हें छवि भेंट की। बेवन दो दिवसीय यात्रा पर है। वे 25 मार्च की शाम वायुयान से दिल्ली प्रस्थान करेंगे। इससे पूर्व उन्होंदने नगर निगम में महापौर रजनी डांगी से भेंट कर नगर निगम की ओर से पर्यटन स्थलों के विकास,पर्यटकों की सुविधाएं एवं विरासत संरक्षण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि तीन-चार वर्ष पहले उनकी बेटी उदयपुर भ्रमण पर आई थी जो यहां की प्राकृतिक सुषमा, यहां के लोगों की मेहमाननवाजी, पर्यटन एवं हेरिटेज स्थलों को देखकर काफी प्रभावित हुई थी और उसी ने उन्हें भी एक बार उदयपुर भ्रमण जरूर करने के लिए कहा था। बेवन ने हेरिटेज स्थलों के संरक्षण के बारे में जानकारी में काफी रुचि दिखाई। बेवन ने पुछा कि पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी में वे किन समस्याओं को महसूस करती है। महापौर ने बताया कि इसके लिये आधारभूत ढांचे को और मजबूत और पार्किग तथा यातायात व्यवस्था भी सुचारू की जा रही है।