डेढ़ हजार से अधिक मरीजों का रहा आउटडोर
उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल ने आज अपनी स्थापना के मकसद को साकार कर दिखाया। मानव सेवा के लिये समर्पित इस हॉस्पिटल में शीतला सप्तमी के दिन सोमवार को आउटडोर में करीब 1550 से ज्यादा रोगियों ने उपचार प्राप्त किया।
हास्पिटल शुभारम्भ के बाद पहली बार रिकार्ड ओपीडी के चलते हॉस्पिटल प्रबंधन ने एक समारोह का आयोजन किया जिसमें सभी विभागों के चुनिंदा कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। गौरतलब हैं कि पीएमसीएच द्वारा दो साल से लेकर 58 साल तक के बधिर रोगियों को सुनने के निशुल्क उपकरण देने के साथ स्पीच थैरेपी से भी इलाज जारी है। चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा अब तक पांच हजार नेत्र रोगियों को निशुल्क चश्मे, तीन हजार बच्चों को निशुल्क टीके, गर्भवती महिलाओं को घर से लाने ले जाने की सुविधा एवं सभी तरह के निशुल्क आपरेशन किये जा रहे है। हॉस्पिटल के सचिव राहुल अग्रवाल ने कहा कि हॉस्पिटल भविष्य में भी अपनी मानव सेवा के लिये समर्पण की भावना को बरकरार रखते हुए ज्यादा से ज्यादा मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाए मुहैया कराने में अग्रणी रहेगा।