कैम्पस इन्टरव्यू में हुए साक्षात्कार
उदयपुर। एक्सिस बैंक लिमिटेड ने पेसिफिक में कैम्पस प्लेसमेंट किया। इसमें लिखित परीक्षा व साक्षात्कार दो चरणों में पूरा हुआ। इसमें विद्यार्थियों का असिस्टेंट मैनेजर के पद पर चयन हुआ।
ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेण्ट हेड अरविन्द सिह पेमावत ने बताया कि उदयपुर में पहली बार एक्सिस बैंक लिमिटेड ने कैम्पस इन्टरव्यू किया। पीआईएमटी के डायरेक्टर प्रो. के. के. दवे ने बताया कि 30 विद्यार्थियों ने लिखित परीक्षा दी जिसमें 18 विद्यार्थियों का साक्षात्कार के लिए चयन हुआ। इनमें 3 विद्यार्थी श्वेता गुजराती, भरत जौहरी,एवं सौरभ पोकरणा का 3.26 लाख रुपए के पैकेज पर असिस्टेण्ट मैनेजर पद पर चयन हुआ।