उदयपुर। विज्ञान समिति में रविवार को डायबिटिज केयर फेयर का आयोजन दीर्घायू एडवांस डायबिटीज क्लिनिक के तत्वावधान में हुआ। इसमें उदयपुर डेन्टल क्लिनिक, अलख नयन मंदिर और डिपार्टमेंट ऑफ होम साईंस का मुख्य सहयोग रहा।
डॉ. आनन्द चतुर्वेदी ने बताया कि निशुल्क शिविर में आंख, पांव, ब्लडप्रेशर, ब्लडशुगर और डायबिटीज संबधी एक साथ छह जांच की गई। शिविर के दौरान उदयपुर सहित आस-पास के क्षेत्र से 300 मरीजों ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. गरिमा चतुर्वेदी, डा. स्मिता सिंह, डा. रेणू मोगरा और डॉ. अंकिता ने निशुल्क सेवाएं दी। शिविर के दौरान टीम द्वारा प्रत्येक छह माह में उदयपुर सहित आसपास के इलाकों में निशुल्क शिविर के आयोजन करने का निर्णय किया गया।