उदयपुर। पंद्रह दिन पहले नौकरी के लिए आए एक युवक अपने मालिक की नाबालिग पुत्री को झांसे में लेकर भगा ले गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर किशोरी को दस्तयाब कर लिया। पंजाब ले जाते समय पुलिस ने उसे बीकानेर में पकड़ लिया था।
मामला हिरणमगरी थाना क्षेत्र का है। जहां सेक्टर 9 में डफरा, मुरादाबाद यूपी निवासी विवेक उर्फ रूद्रप्रतापसिंह पुत्र सत्यरामसिंह को पंद्रह दिन पहले अपने यहां काम पर रखा था। इस युवक को उसके भांजे ने काम पर भेजा था। काम देने के बाद विवेक को उसके मालिक ने अपने घर पर ही रख लिया। मकान में रहने के दौरान विवेक ने मालिक की सत्रह वर्षीया बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया तथा शुक्रवार को उसे अपने साथ लेकर फरार हो गया। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी की तलाशी शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी इस किशोरी के साथ बीकानेर में रुका था तो पुलिस की एक टीम मौके पर भेजी। उसे बीकानेर से गिरफ्तार कर किशोरी को भी बरामद कर लिया। आरोपी ने बताया कि शुक्रवार को वह किशोरी को लेकर उदयपोल लेकर गया। जहां से खेरवाड़ा तथा अहमदाबाद पहुंचा। वहां से ट्रेन में सवार होकर लुधियाना पंजाब जा रहे थे। बीकानेर में तबियत खराब होने पर वे ट्रेन से उतर गए थे और पकड़े गए।