राष्ट्रसन्त, मीठे प्रवचनकार, आचार्य शान्तिसागर महाराज 8 दिन तक टाउनहॉल में देंगे प्रवचन
उदयपुर। णमोकार वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध राष्ट्रसन्त, मीठे प्रवचनकार, आचार्य शान्तिसागर महाराज के अष्ट दिवसीय मीठे प्रवचन 30 मार्च से टाउनहॉल में शुरू होंगे जो 6 अप्रेल तक चलेंगे। प्रवचन का समय सुबह 8 बजे से 9.30 बजे तक रहेगा।
दिगम्बर जैन समाज की ओर से हुमड़ भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में समाज अध्यक्ष शान्तिलाल वेलावत ने बताया कि प्रवचन में सभी समाजों को आमंत्रित किया गया है। यह भव्य कार्यक्रम है और सारा शहर इस धर्मप्रभावना से लाभान्वित हो इसकी सम्पूर्ण व्यवस्था समाज ने की है।
आचार्य के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि आचार्य के प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रमों में समस्या समाधान दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक, आनन्द यात्रा एवं आरती शाम 6.30 से रात्रि 8 बजे तक होंगे।
आचार्यश्री ने : आचार्यश्री ने कहा कि आज के दौर में मनुष्य को हर चीज आती है, नहीं आती है तो सिर्फ नींद नहीं आती। मनुष्य रात्रि को अस्वस्थ मन लेकर सोता है, लेकिन सवेरे जब उठता है तब उसका तन- मन दोनों स्वस्थ लेकर उठता है। ऐसे में सवेरे- सवेरे जो जैसा पढ़ेगे, देखेगा उसी आधार पर उसका मन हो जाएगा और उसी अनुरूप उसकी दिनचर्या होगी। मीठे प्रवचन का अष्ठ दिवसीय कार्यक्रम रखने का मूल उद्देश्य ही यही है कि सवेरे- सवेरे लोग सत्संग में आएं। प्रभु की बात सुनें तो दिनभर उनका अच्छा बीतेगा।
आचार्य ने कहा कि जिह्वा पर लगी चोट तो मिट जाती है लेकिन जिह्वा से लगी चोट कभी नहीं मिट सकती इसलिए हमेशा मीठा बोलना चाहिए और हमारे मीठे प्रवचनों का उद्देश्य भी यही है। आचार्यश्री ने कहा कि 30 मार्च को टाऊनहॉल में सुबह 8 बजे मीठे प्रवचनों की शुरूआत से पूर्व सुबह 7.30 बजे हुमड़ भवन से भव्य शोभा यात्रा निकलेगी जो प्रवचन स्थल पर 8 बजे पहुंचेगी, उसके बाद प्रवचन शुरू होंगे।