रोटरी पत्रकारिता सम्मान से 17 मीडियाकर्मी सम्मानित
उदयपुर। प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी वी. के. लाडिया ने कहा कि नकारात्मकता हर क्षेत्र में विद्यमान है लेकिन हमें मीडिया के प्रति अपनी सोच को सकारात्मक बनाना होगा क्योंकि मीडिया ने देश में अनेक अवसरों पर समाज व देश को सही दिशा दिखा कर उनकी राह तक को बदला है।
चुनावों के दौरान मीडिया ने मतदाताओं को जागरूकता संंबधी समाचार व विश्लेषण प्रस्तुत कर उन्हें उनके कर्तव्य का बोध कराया और इसी कारण चुनावों में मतदान के प्रतिशत में इजाफा हुआ है।
वे रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में आयोजित रोटरी पत्रकार सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि भारतीय परिप्रेक्ष्य में मीडिया के कारण ही देश में लोकतंत्र सुरक्षित है। देश की आजादी में मीडिया का अविस्मरणीय योगदान रहा। देश ने तीन-तीन युद्ध की विभिषिका झेली है और उन युद्ध में मीडिया ने उन युद्ध को देश के समक्ष इस तरह से पेश की किया कि देश के जवानों के समक्ष जनता न केवल नतमस्तक हुई वरन् उनमें भी देश प्रेम का जज्बा जाग उठा।
उन्होनें कहा कि मेरे जीवन को देश के दो वरिष्ठ पत्रकारों स्व.खुशवन्तसिंह व स्व. कर्पूरचन्द कुलिश ने प्रभावित किया। दैनिक भास्कर में प्रकाशित समाचारों से सरकार में तहलका तक मच जाता है। मीडिया की इन्हीं भूमिका ने समाज की प्रति उनकी जवाबदेही को और अधिक बढ़ा दिया है।
ये हुए सम्मानित- मधुलिकासिंह, अर्बुदा पण्ड्या, ज्योति व्यास, सनत जोशी, नानालाल आचार्य, पवन खाब्या, कैलाश टांक, यूनुस खान, आमिर मोहम्मद शेख, सोहेल खान, मनीष गौड,डॅा. रविकुमार शर्मा, सुनील गोठवाल, कपिल श्रीमाली, पवन त्रिवेदी, नारायणसिंह राव व निर्मल चौबीसा को वी. के. लाडिया, क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता,सचिव सुरेन्द्र जैन,साधना मेहता, आशा जैन, पूर्व प्रान्तपाल डॅा. यशवन्तसिंह कोठारी , निर्मल सिंघवी, डॅा. निर्मल कुणावत, पी. एल. पुजारी, रमेश चौधरी, सहायक प्रान्तपाल नक्षत्र तलेसरा, डॉ. बी. एल. सिरोया ने तिलक लगाकर, श्रीफल प्रदान कर, उपारना एवं शॉल ओढ़ाकर,स्मृतिचिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी थे।
प्रारम्भ में बी. एल. मेहता ने क्लब द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो को मीडिया ने बेहतर ढंग से प्रस्तुत कर क्लब का हमेशा हौंसला बढ़ाया है। डॅा.निर्मल कुणावत ने वी.के.लाडिया का परिचय दिया। प्रारम्भ में पुष्पा कोठारी ने ईश वंदना प्रस्तुत की जबकि अन्त में सचिव सुरेन्द्र जैन ने ज्ञापित किया।