एनसीसी मुख्यालय कैडेट्स ने निकाली रैली
उदयपुर। एनसीसी समूह मुख्यालय के तत्वावधान में विश्वस्तरीय अर्थ ऑवर के उपलक्ष्य में शुक्रवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनसीसी कैडेटों के लिए पोस्टर व आशुभाषण प्रतियोगिता तथा विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसको ग्रुप कमाण्डर एम. एस. राठौड़ ने झण्डा दिखाकर रवाना किया।
संचालन एयर विंग एनसीसी के कमान अधिकारी विंग कमाण्डर शिवराम सिंह द्वारा किया गया। इन्होंने अर्थ ऑवर के माध्यम से उर्जा के अत्यधिक दोहन की वजह से पर्यावरण पर प$डने वाले प्रतिकूल प्रभावों एवं हमारे दैनिक जीवन में पर्यावरण संरक्षण से सम्बन्धित उपायों पर प्रकाश डाला । साथ ही एनसीसी के केडेटों को आगाह किया कि यदि वक्त रहते हमने उर्जा संरक्षण व पर्यावरण से सम्बन्धित उपायों पर ध्यान नही दिया तो आने वाले समय में मानव जीवन की राह आसान नहीं होगी।
कार्यक्रम में जिले के वर्ल्डं वाइड फण्ड फोर नेचर के केन्द्र ने अरूण सोनी के नेत्तृव में बढ़ चढ कर हिस्सा लिया। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कैडेटों को पारितोषिक प्रदान किये। 6 राज एयर एनसीसी की कैडेट तनुश्री राव ने अभिभाषण में प्रथम स्थान व कैडेट आरूषि व्यास ने द्वितीय स्थान तथा पोस्टर प्रतियोगिता में कैडेट इन्द्रानी हलधर ने प्रथम व 01 राज नेवल एनसीसी की केडेट नासीम शेख ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के दौरान 05 राज गर्ल्सड बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल मधुर गोयल व 01 राज नेवल एनसीसी के कमान अधिकारी कमाण्डर के के मेहता तथा अन्य सभी इकाई के पीआई स्टाफ व कैडेट्स बडी़ संख्या में मौजूद थे।