उदयपुर। राष्ट्रीय संत मुरारी बापू की मीरा की भूमि में प्रथम बार होने वाली रामकथा को लेकर मुरारी बापू का भव्य पर्दापण 30 मार्च को होगा। बापू के पदार्पण को लेकर जहां शहर वासियों ने पलक पावडे़ बिछा रखे है वही संत कृपा सनातन संस्थान की ओर से कथा स्थल में की जा रही तैयारियां अब अंतिम चरणों में होकर चित्रकुट धाम अपने मूल स्वरूप में आने लगा है।
शहर में पहली बार होने वाली बापू की रामकथा को लेकर शहर के मुख्य मार्गो सहित शहर में आने वाले सभी मार्ग होर्डिंग्स से सज चुके है। अपने गृहस्थल गुजरात के महुवा कस्बे से 30 मार्च को शीतल संत मुरारी बापू का मीरा की भूमि पर पर्दापण होगा तथा 31 मार्च से विधिवत मुरारी बापू इन चित्तौड़ रामकथा प्रारंभ हो जायेगी। संत कृपा सनातन संस्थान की ओर से शहर के चित्रकुट धाम में 31 मार्च से 8 अप्रेल तक मुरारी बापू इन चित्तौड़ राम कथा होगी। पहले दिन 31 मार्च को षाम 4 बजें से कथा आयोजित की जायेगी तथा 1 अप्रैल से 8 अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह 9.30 बजें से मुरारी बापु के श्रीमुख से रामकथा का वाचन होगा। नवरात्रि के उपलक्ष में आयोजित आस्था, संस्कृति, संगीत व मनोरंजन का यह उत्सव अपनी अलग ही छाप छोेडेगा। संत कृपा सनातन संस्थान की ओर से आयोजित रामकथा को लेकर मुख्य प्रवेष द्वार व पाण्डाल सजाने के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को 30 मार्च तक पूर्ण कर लिया जायेगा। संस्थान की ओर से कथा श्रवण के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग की भी उचित व्यवस्था की गई है। संस्थान की ओर से पूर्ण प्रयास किये जा रहे है कि मुरारी बापू की कथा श्रवण के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।