उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय में कृषि पर्यवेक्षक एवं तकनीकी सहायकों के पदों हेतु स्क्रीनिंग टेस्ट (छंटनी परीक्षा) 30 मार्च को होगी। पहले यह 9 मार्च को होने वाली थी लेकिन स्थगित कर दी गई थी।
स्क्रीनिंग टेस्ट (छंटनी परीक्षा) के समन्वयक ड़ॉ. बी. आर. रणवा ने बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा के संबंध में सूचना/संशोधन विश्वविद्यालय की वेबसाइट देख सकते हैं एवं परीक्षा पाठ्यक्रम व प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। छंटनी परीक्षा में कुल 1536 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। कृषि पर्यवेक्षक के लिए सुबह 10 से 12 बजे तक राजस्थान कृषि महाविद्यालय, सीटीएई, डेयरी साइंस व होम साइंस महाविद्यालय में परीक्षा होगी। इसी तरह तकनीकी सहायक के लिए दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक राजस्थान कृषि महाविद्यालय व होम साइंस महाविद्यालय में परीक्षा होगी।