तीन गिरफ्तार, उपकरण जब्त
उदयपुर। अंबामाता थाना पुलिस ने क्षेत्र की तीन होटलों में अवैध रूप से संचालित तीन हुक्का बारों पर कार्रवाई कर इनका संचालन करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से हुक्का बार से कई उपकरण जब्त किए।
थानाधिकारी शिवप्रसाद ने बताया कि शहर के अंबावगढ़ में संचालित होटल नेचुरल व्यू में अवैध रूप से हुक्का बार की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर देखा गया कि रूफटाफ रेस्टोरेंट में हुक्का बार चलाया जा रहा था। वहां से अलग-अलग फ्लेवर की तम्बाकू भी बरामद हुई। पुलिस ने वहां से हुक्के तथा तम्बाकू जब्त करते हुए देहलीगेट अंदर धानमंडी निवासी हितेश पुत्र निरंजन साहू को गिरफ्तार कर लिया।
इसी दौरान नागानगरी क्षेत्र में होटल ब्लू मून तथा रानी रोड स्थित होटल पन्नाविलास में भी हुक्का बारों के संचालन की सूचना मिली थी। होटल ब्लू मून के रेस्टारेंट में संचालित हुक्का बार से उपकरणों को जब्त करते हुए उसके संचालक गारियावास रोड निवासी प्रशांत पुत्र अनिल कुमार जैन को गिरफ्तार किया, जबकि रानी रोड़ स्थित पन्नाविलास में संचालित हुक्का वार से उपकरण जब्त करते हुए रानीरोड ओटीसी स्कीम अंबामाता निवासी सिद्धांत पुत्र करणीसिंह परिहार को गिरफ्तार कर लिया।
जिला कलक्टर ने लगाई थी पाबंदी
शहर में हुक्का बारों के संचालन पर जिला कलक्टर की ओर से पाबंदी लगी हुई है। जिला कलक्टर एटी पेढ़णेकर ने शहर में झीलों को प्रदूषण से बचाने और युवाओं को बुरी लत से बचाने के लिए कुछ समय पूर्व हुक्का बारों के संचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी थी। बावजूद इसके कई हुक्का बार अवैध रूप से संचालित हैं।