बाल अपचारी भी डिटेन
उदयपुर। शांतिप्रिय झीलों की नगरी अब पिस्तौंलों की नगरी बनती जा रही है। पुलिस अधिकारियों के लिए भी यह आश्चर्य का विषय हो रहा है। ऐसी ही एक से एक कड़ी जोड़ते हुए दो पिस्टल और बरामद कर दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया और एक अपचारी को डिटेन किया। अब तक कुल छह अवैध पिस्टल बरामद की जा चुकी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश भारद्वाज ने सूरजपोल थाने में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि गत 26 मार्च को किशनपोल निवासी मोहम्मद शाकिर उर्फ घोड़ा पुत्र मोहम्मद युसूफ से मादक पदार्थों सहित एक अवैध पिस्टचल और चाकू बरामद किया था। उससे पूछताछ में ब्राउन शुगर सप्लाथयरों में अलीपुरा निवासी अपचारी आलम को नामजद किया। पुलिस अधीक्षक अजयपालसिंह लाम्बा के निर्देशन में सूरजपोल थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने आलम को पकड़कर अवैध पिस्टरल बरामद की। उधर पूछताछ में आलम ने यह हथियार खांजीपीर निवासी शोएब उर्फ सोहिल उर्फ टेणी पुत्र मुनीर खां से खरीदना बताया। इस पर एएसआई नसीर खां के नेतृत्व में टीम ने शोएब को गिरफ्तार किया। टीम में एसआई मोहरीलाल, हेड कांस्टेबल रोहिताश्व कुमार, कांस्टेबल रामनरेश, मोहम्मेद अतहर, राकेश आदि शामिल थे। एएसपी भारद्वाज ने बताया कि पूछताछ में आलम ने यह पिस्ट ल 20 हजार रुपए में खरीदी थी। इन हथियारों की जड़ खरगोन (मध्यप्रदेश), भिंड, मुरैना बताई जा रही है।