उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर व सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में आज मल्लातलाई हरिदास जी की मगरी स्थित सेवा भारती चिकित्सालय में एक्यप्रेशर व एक्यूपंक्चर विशेषज्ञ डॉ. बी. एल. सिरोया के नेतृत्व में एक्यप्रेशर व एक्यूपंक्चर शिविर आयोजित किया गया।
इसमें 120 से अधिक रोगियों ने अपने जटिल रोगों को ईलाज कराकर राहत महसूस की। शिविर का उद्घाटन जीवन बीमा निगम के प्रबन्ध निदेशक बी.एस.शर्मा ने किया।
क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने बताया कि शिविर में दूर दराज क्षेत्रों से अपने जटिल रोग लेकर शिविर में आयें रोगियों को डॅा. बी.एल.सिरोया ने एक्यप्रेशर व एक्यूपंक्चर पद्धति से उपचार कर उन्हें राहत प्रदान की। क्लब की एक्यप्रेशर व एक्यूपंक्चर कमेटी के चेयरमेन डॅा. बी.एल.सिरोया ने बताया कि शिविर में पुराना लकवा, स्पाईनल केनाल,स्टिनोफिस,रूमेटाईटिस आर्थराईटिस, ओस्टियो आर्थराईटिस, घुटना दर्द, सिर दर्द के रोगी अधिक संख्या में अपना ईलाज कराने आयें थे।
शिविर में सचिव सुरेन्द्र जैन, अध्यक्ष निर्वाचित गजेन्द्र जोधावत, तेजसिंह मोदी, नरेन्द्र धींग, सेवा भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यशवन्त पालीवाल, डॅा. एल. एल. श्रीमाली, डॉ. सुरेश श्रीमाली, डॉ. सुधीर वर्मा सहित सेवा भारती चिकित्सालय के कर्मचारियों ने सहयोग दिया।