तेरापंथ समाज का होली मेला 2014, समाजजनों ने दिखाया उत्साह
उदयपुर। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा की ओर से रविवार को महाप्रज्ञ विहार में आयोजित भव्य होली मेला-2014 में आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं में हर उम्र वर्ग के प्रतिभागियों ने उत्साह दिखाया। सुबह 11 बजे से शुरू हुई विभिन्न स्पर्धाएं शाम 7 बजे तक चली। इसके बाद दिन भर हुए कार्यक्रमों के विजेताओं का विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ।
सभाध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बताया कि सम्पूर्ण तेरापंथ समाज का पहली बार ऐसा आयोजन हुआ जिसमें दिन भर समाजजनों को आयोजन परिसर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ी। वहीं उनके लिए नाश्ते, फास्ट फूड आदि की स्टॉलें लगाई गई थीं। सुबह से खासी संख्या में लोग जुटना शुरू हुए। हर स्पर्धा में प्रतिभागियों की खासी संख्या रही।
मेला संयोजक डी. पी. धाकड़ ने बताया कि सबसे पहले सुबह चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें नर्सरी से ऊपर की कक्षाओं के बच्चों ने भाग लिया। विभिन्न वर्गों में हुई चित्रकला स्पर्धा में 178 बच्चों ने भाग लिया। इसमें जिया पोरवाल, नेहिल पोरवाल, अर्हम जैन, कौशल कच्छारा, इशिता पोरवाल, खुशबू इंटोदिया, रिया कच्छारा, तनिष्क पगारिया, प्रियल मेहता, तन्वी जैन, जया फत्तावत एवं प्राची मेहता प्रथम रहे। इसी प्रकार सक्षम बाबेल, प्रज्ञ सिंघवी, जेनिल पोरवाल, गौरव नांदेचा, जयश्री नांदेचा, हिया पोरवाल, प्रीत जैन, हर्ष परमार, प्रेक्षा जैन, खुशी कावडिय़ा, इशिता कंठालिया एवं विधि बाबेल द्वितीय रहे।
इसके बाद 12 वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए हुई फैंसी ड्रेस में 98 बच्चों ने भाग लेकर महाराणा प्रताप, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, जैन मुनि, सब्जी वाला, परी आदि का रूप धारण कर अपनी प्रस्तुतियां दी वहीं कुछ बच्चों ने पर्यावरण बचाओ जागरूकता को लेकर भी अपना संदेश दिया। इसमें प्रज्ञ सिंघवी प्रथम, वैश्वी पोखरना एवं परिधि खोखावत द्वितीय तथा नेहल पोरवाल, अर्हम इंटोदिया व नयन नांदरेचा तृतीय रहे।
बच्चों के लिए हुए किड्स डांस शो भी मुख्य रूप से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए हुआ। एकल व समूह दो वर्गों में हुई इस स्पर्धा में देशभक्ति, जय जिनेन्द्र, भगवान शिव-राम की स्तुति, राजस्थानी, महावीर स्वामी जन्म की लोरी, राधा तेरी चुनरी. . . आदि से लबरेज प्रस्तुतियों ने परिसर में मौजूद समाजजनों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इसमें एकल ग्रुप में सृष्टि मेहता प्रथम, ऐश्वर्या कदमालिया एवं ऋषिका इंटोदिया द्वितीय तथा दक्ष मेहता, रिदम जैन तथा आयुषी मेहता तृतीय रहे। समूह वर्ग में आयुषी मेहता, आरुषि मेहता एवं सृष्टि मेहता प्रथम, ऐश्वर्या कदमालिया व माही सुथार द्वितीय तथा तनुश्री जैन व पलक जैन तृतीय रहे।
इसके बाद 12 वर्ष से उपर आयु वालों के लिए म्यूजि़कल डांस हंगामा हुआ जिसमें भी एकल व समूह रूप से प्रस्तुतियां दी गई। इसमें 48 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें रिकी सिंघवी प्रथम, प्रेक्षा नंदावत द्वितीय तथा पे्रक्षा बोहरा तृतीय रहे। समूह में नेहा घोड़ावत व हिना दुग्गड़ प्रथम, जयश्री मोटावत, शेफाली मोटावत, पीनल जैन द्वितीय व रिनी सिंघवी, रिकी सिंघवी, लवली सिंघवी, शिल्पी लोढ़ा व धु्रव सिंघवी तृतीय रहे।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विवाहितों के लिए नच ले बींदणी रहा। इसमें समाज के सभी विवाहितों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी। इनमें करीब 38 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। इसमें एकल में शशि चह्वाण प्रथम, सीमा मेहता द्वितीय तथा स्वीटी कोठारी तृतीय रहीं। समूह में मीनल इंटोदिया, स्वीटी कोठारी, सोनल सिंघवी व मोनिका कोठारी प्रथम तथा नियति कंठालिया, सोनिका सिंघवी तथा दिविशा लोढ़ा तृतीय रहे।
फिर सुरों का संग्राम छिड़ा जिसमें एक से बढक़र एक प्रस्तुतियों ने समाजजनों की तालियां बटोरी। इसमें शशि चह्वाण प्रथम, रक्षित दोशी द्वितीय व सुरभि जैन तृतीय रहे।
दिन भर हुई स्पर्धाओं के दौरान सभा के मंत्री अर्जुन खोखावत, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष धीरेन्द्र मेहता, मंत्री अभिषेक पोखरना, मनोहर बापना, विनोद माण्डोत, रमेश सिंघवी, दीपक सिंघवी, लोकेश कोठारी, प्रणव कोठारी, जयंत कोठारी, महिला मंडल अध्यक्ष मंजू चौधरी, दीपिका मारू, सभा के उपाध्यक्ष सुबोध दुग्गड़, संरक्षक शांतिलाल सिंघवी का विशेष सहयोग रहा।
शाम 7 बजे बाद दिन भर की हुई विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के विजेताओं का सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। इसमें अतिथि के रूप में नगर निगम महापौर रजनी डांगी एवं जिला प्रमुख मधु मेहता ने हिस्सा लिया। दिन भर की हुई सभी स्पर्धाओं के विजेताओं को पारितोषिक वितरण किया गया।