चित्तौडगढ़। शक्ति पर्व चैत्री नवरात्री में मीरा की नगरी चित्तौड में मुरारी बापू द्वारा रामकथा की जाएगी। 31 मार्च से 8 अप्रेल तक होने वाली मुरारी बापू की कथा की संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
मुरारी बापू का सोमवार दोपहर को शौर्य नगरी में पर्दापण होगा तथा शाम 4 बजे से चित्रकूट धाम (इंदिरा गांधी स्टेडियम) में रामकथा शुरू होगी। संत कृपा सनातन संस्थान की ओर से आयोजित रामकथा सोमवार शाम 4 बजे से तथा 1 अप्रैल से 8 अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे से मुरारी बापू द्वारा रामकथा का गायन किया जाएगा।
आकर्षण का केन्द्र व्यासपीठ : कथा स्थल एवं व्यासपीठ रविवार को सज कर तैयार हो गई है। मुरारी बापू की चित्तौड़ में पहली कथा को लेकर व्यासपीठ के पीछे दुर्गराज चित्तौड़ का विहंगम दृश्य दर्शाया गया है। आने वाले श्रोताओं को व्यासपीठ का नजारा ऐसा प्रतीत होगा कि जैसे मुरारी बापू चित्तौड़ के किले पर बैठकर रामकथा कर रहे हों।
सैकडो़ं श्रद्धालु पहुंचे चित्तौड़ : रामकथा सुनने के लिए राजस्थान सहित गुजरात एवं मध्यप्रदेश के कई जिलों से रविवार को सैकडों श्रद्धालु चित्तौड़ पहुंच चुके हैं।
धर्मनगरी बनी चित्तौड़ : कृष्ण भक्त मीरा का धाम चित्तौड़ धर्म नगरी सा बन गया है। रामकथा को लेकर शहर के सभी सड़कें व चौराहे धवल रोशनी से सज चुके है। चित्तौड़ के सभी नागरिकों में मुरारी बापू की चित्तौड़ में पहली बार होने वाली रामकथा को लेकर खासा उत्साह झलक रहा है।