उषादेवी चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा छठां रक्तदान महाशिविर
उदयपुर। उषादेवी चेरिटेबल ट्रस्ट का छठां रक्तदान महाशिविर सुबह 8 बजे शुरू हुआ। इसमें 331 यूनिट रक्तवदान किया गया। अतिथियों के रूप में ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, नगर निगम मेयर रजनी डांगी, किरणमल सावनसुखा, राजकुमार फतावत, दिनेश जैन आदि मौजूद थे।
सावनसुखा ने कहा कि ट्रस्टो द्वारा कई वर्षो से रक्तदान करवाया जा रहा है जो सराहनीय है। ऐसा आयोजन दुर्घटना के अवसर पर जरूरतमंद लोगों को खून उपलब्ध कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। शिविर उद्घाटनकर्ता प्रकाश घरबडा़ ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा इतना बडा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करवाया जो मानव सेवा के लिए बहुत उपयोगी है।
ट्रस्टड के मुख्य ट्रस्टीा व अध्यक्ष बलवन्तसिंह कोठारी ने अतिथियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए रक्तदान की महत्ता के बारे में बताया तथा ट्रस्ट द्वारा की जा रही गतिविधियां पर प्रकाश डाला । श्री कोठारी ने आगे बताया कि ट्रस्ट रक्तदान कार्य के साथ साथ आगामी समय में ट्रस्ट द्वारा एक वृद्धाश्रम चालु करने का निर्णय लिया है जल्द ही इसका कार्य प्रारंभ कर दिया जावेगा साथ ही श्री कोठारी ने शहर में वृक्षारोपण कार्यक्रम को वृहद स्तर पर चालु करने हेतु हाथ में लेकर उन्हें आजीवन तक संरक्षण प्रदान कराने का संकल्प लिया है इस हेतु जन सामान्य से सहयोग की भी अपेक्षा की है। महाशिविर के अंत में सभी रक्तदानकर्ता का सम्मान कर उनका अभिनंदन किया गया व उपहार भेट किये गये । शिविर का संचालन एवं धन्यवाद की रस्म श्रीमान् आलोक जी पगारिया ने किया । शिविर के अंत में स्वरुचि भोज रखा गया जिसमें सभी रक्तदानकर्ताओ एवं पधारे हुए अतिथिगण ने भाग लिया।