उदयपुर। सोमवार को चैत्री नवरात्रि हिंदू संवत्सर प्रतिपदा धूमधाम से मनाया गया। स्कूली बच्चों ने शहर में जगह-जगह पर राहगीरों को तिलक कर काली मिर्च, मिश्री का प्रसाद खिलाकर स्वागत किया वहीं नवरात्रि के तहत शहर के शक्तिपीठों पर भी खासी भीड़ रही।
नवरात्रा के तहत सुबह शुभ मुहूर्त में घटस्थापना की गई। ज्वारे बोए गए। मंदिरों में विशेष साज सज्जा की गई। नवरात्रा के पहले दिन आज शैलपुत्री की पूजा अर्चना हुई। उधर नववर्ष पर स्कूली बच्चों ने पीले चावल देकर नव संवत्सर के कार्यक्रमों में आने का न्योता दिया।