कथित झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग
उदयपुर। जैन समाज की युवती को मोची समाज के युवक द्वारा लेकर भागने के बाद हुए विवाद में सोमवार को जैन समाज की ओर से युवती को वापस लेने को लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही प्रकरण की न्यासयिक जांच की मांग की।
समाज ने टाउनहॉल से कलक्ट्रेाट तक पदयात्रा निकाली जिसमें दर्जनों की संख्याा में समाज के लोगों ने भाग लिया। उल्ले्खनीय है कि सोनल सेठ का राजकुमार मोची के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। राजकुमार ने कुछ समय पूर्व शादी कर ली थी और दोनों साथ रह रहे थे। कुछ दिनों तक पिता के साथ रहने के बाद युवती वापस राजकुमार के साथ चली गई। इस पर युवती के पिता द्वारा गुमशुदगी की दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पूछताछ की तो युवती ने अपनी मर्जी से राजकुमार के साथ जाना बताया। इस दौरान मोची समाज और जैन समाज आमने सामने हो गए। वहां भाजयुमो के जिलाध्य क्ष जिनेन्द्रस शास्त्री द्वारा मोची समाज की महिलाओं के साथ अभद्रता करने पर सूरजपोल थाने में शास्त्री सहित अन्ये के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
मामले में मोची समाज की ओर से भाजपा प्रत्यारशी अर्जुन मीणा के प्रचार के दौरान जिनेन्द्रा के खिलाफ परचे बांटे वहीं रविवार को युवती के पिता की ओर से पार्षद सत्यानारायण मोची व युवती को रखने वाले मोची समाज के लोगों के खिलाफ परचे बांटे। युवती के पिता ने सोमवार को पुत्री सौंपने की मांग को लेकर जुलूस निकाला। बाद में कलक्ट्रे ट पर हुई सभा को जैन समाज के कई लोगों ने संबोधित किया। इस दौरान भाजयुमो जिलाध्ययक्ष जिनेन्द्रभ शास्त्री भी मौजूद थे लेकिन इस बार वे चुप चुप से रहे। हालांकि उनके समर्थन में जैन समाज के लोगों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं। जैन समाज ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग करते हुए 9 अप्रेल को उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।