उदयपुर। बहुचर्चित प्रवीण पालीवाल हत्याकांड में रैकी करने के मामले में और दो आरोपियेां को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड का मास्टर माइंड पुलिस रिमांड पर जिससे पूछताछ से इन आरोपियों का पता चला था।
पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा ने बताया कि शास्त्रीसर्कल पर होली की शाम एक शोरूम में बच्चों के के लिए वस्त्र खरीदने आए हिस्ट्रीशीटर प्रवीण पालीवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले के मुख्य षडय़ंत्रकारी नरेश हरिजन ने रिमांड के दौरान बताया कि होली के दिन सोलह मार्च को सुबह से ही प्रवीण पर निगरानी के लिए जोगीवाड़ा निवासी विजय पुत्र शंकरनाथ रावल और सुभाष पुत्र मगनलाल लुहार को लगाया गया। दोनों ने प्रवीण की स्कोर्पियों के पीछे पल्सर गाड़ी से रैकी की। वह जहां-जहां गया, उसकी सूचना बराबर मोबाइल से हमलावरों को दी थी। इनकी सूचना पर साहिल हरिजन, दलपतसिंह, करणसिंह और चंचल महाराज ने शोरूम पहुंचकर प्रवीण की हत्या की थी। इस मामले में निगरानी कर्ता विजय रावत व सुभाष लुहार को गिरफ़्तार कर लिया। मुख्य आरोपी नरेश हरिजन दो अप्रेल तक पुलिस रिमांड पर है। इस मामले में लिप्त दो अन्य आरोपियों दलपतसिंह व चंचल महाराज की तलाश जारी है।