सीमा, संसद एवं मंदिर नहीं रहे सुरक्षित : रघुवीर
राजस्थान में भाजपा सरकार के पूत के पग पालने नजर आये-झाला
उदयपुर। उदयपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रघुवीरसिंह मीणा अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत सोमवार को गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। मीणा प्रातः 11 बजे गोगुन्दा बाईपास चौराहे पर गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर गोगुन्दा, छाली, मजावद, बगडूंदा, काछबा, मोरवल, मोड़ी, ओबरा, मजावडी, चांटियाखेड़ी, दादिया, रावलियाखुर्द, रावलियाकला, चोरबावडी, पडावलीखुर्द, वास, मादड़ा, समीजा के कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित किया।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली ने बताया कि मीणा ने कहा कि जब जब देश में साम्प्रदायिक शक्तियों के हाथ में सत्ता आई है तब तब देश की न संसद सुरक्षित रही और न ही अक्षरधाम जैसे पवित्र मन्दिर। यहां तक कि देश की सीमाओं पर भी पड़ोसी देशों ने कब्जा करने की नीयत से घुसपैठ की। उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि आज भाजपा बड़ी दयनीय स्थिति से गुजर रही है, जब इस पार्टी को बनाने वाले नेताओ को हाशिये पर लाकर कांग्रेस के नेताओं को आयात कर प्रत्याशी बनाया जा रहा है। उन्होंने मोदी का नाम लिये बगैर कहा कि गुजरात मॉडल की चर्चा करने वाले गुजरात के अधिकारियो को राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के विकास कार्यों को देखने राजस्थान आना पडा तो फिर मोदी किस मुंह से विकास की बाते कर रहे हैं।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला ने कहा कि इन तीन महीनों में राजस्थान की वसुंधरा सरकार के पूत के पग पालने नजर आने लग गए हैं। वसुंधरा सरकार समीक्षा के नाम पर अशोक गहलोत सरकार द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं पर कैंची चलाने को तैयार बैठी है। समीक्षा के नाम पर रिफाइनरी, मेट्रो, बुजुर्गों के लिए पेंशन तथा मुख्यमंत्री आवास योजना की पुनः वसूली की योजनायें बन रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि भाजपा आम जनता और युवाओं को भ्रमित करने के लिए मंसूबे पाले हुए है। उन्हें सक्रिय होकर जनता को वास्तविकता से अवगत कराना है। मीणा के साथ दौरे में पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया, जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला, प्रधान तुलसी मेघवाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिमन्युसिंह झाला, गोगुन्दा युवा कांग्रेस अध्यक्ष सत्येन्द्रसिंह राणावत, फतहलाल चौधरी, केसुलाल खेर, सवाराम गमेती सहित कई नेता साथ थे।