उदयपुर। विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय ‘पोलियो मुक्ति सम्मेलन 2014’ समारोह में पोलियो उन्मूलन राष्ट्रीय समिति के पूर्व सदस्य डॉ. यशवन्त कोठारी को राष्ट्रीय स्तर पर पोलियो उन्मूलन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने हेतु रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र के. साबू व कल्याण बेनर्जी ने सम्मानित किया।
समारोह का उद्घाटन भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने किया। सम्मान समारोह में राष्ट्रपति भी मौजूद थे। क्लब अध्यक्ष बी.एल.मेहता ने बताया कि डॉ. कोठारी के नेतृत्व में देश में सर्व प्रथम दिल्ली, राजस्थान एवं विशेषकर सम्पूर्ण चित्तौडग़ढ़ जिले में सन् 1994 में सफलतापूर्वक पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम के आयोजन हुए जिसको एक महत्वपूर्ण आधार मान कर भारत सरकार द्वारा देश में पल्स पोलियो कार्यक्रम घोषित किया गया। डॉ. कोठारी सन् 1981 से आज तक इस अभियान में सक्रियता से अपनी भूमिका निभा रहे हैं। डॉ. कोठारी द्वारा पोलियो उन्मूलन हेतु तीन पुस्तकें ‘पोलियो मुक्त भारत‘, ‘पोलियो मुक्त विश्व‘ एवं ‘पोलियो मुक्त राजस्थान‘ लिखी गई जिसकी हजारों प्रतियां देश के विभिन्न हिन्दी भाषी क्षेत्रों में भेजी गईं, जिससे इस अभियान को गति प्रदान करने में सहयोग मिला।
राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पूर्व भी डॉ. कोठारी ने आन्ध्र प्रदेश, केरल एवं तमिलनाडु राज्यों में चल रहे पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम का आंकलन करने हेतु विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनीसेफ भारत सरकार एवं रोटरी अन्र्तराष्ट्रीय द्वारा गठित टीम के एक सदस्य के रूप में तीनों राज्यों का दौरा कर महत्वपूर्ण सिफारिशों के साथ अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसका लाभ अन्य राज्यों में पोलियो उन्मूलन हेतु भावी रणनीति तैयार करने में प्राप्त हुआ।
विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित इस ‘‘पोलियो फ्री कोनक्लेव 2014‘‘ में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री माननीय श्री गुलाम नबी आजाद ने पोलियो उन्मूलन में रोटरी के योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की। सम्मेलन में भारत के अलावा पाकिस्तान, नाईजीरिया, बंगलादेश, भूटान, कोरिया, इन्डोनेशिया, मालदीप, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका, थाईलेण्ड आदि देशों के प्रतिनिधियों के अलावा रोटरी अन्र्तराष्ट्रीय के पूर्व अध्यक्ष राजा साबू एवं कल्याण बनर्जी, बिल एण्ड मिलेन्डा गेट्ज फाउण्डेशन के निदेशक डॉ. जय वेनगर, डब्लूएचओ के डॉ. हामिद जाफरी, यूनिसेफ के लुईस जोर्ज, भारत सरकार के अधिकारी व बड़ी संख्या में रोटरी अन्र्तराष्ट्रीय के पूर्व अध्यक्ष एवं निदेशकगण मौजूद थे। उदयपुर से डॉ. कोठारी के अलावा पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी एवं प्रान्तपाल निर्वाचित रमेश चौधरी भी उपस्थित थे।