जमानत पर चल रहे इमरान कुंजड़ा को पकड़ा
उदयपुर। जेल की बैरक में कैदी की हत्या के आरोप में अग्रिम जमानत पर रिहा अपराधी से उदयपुर पुलिस ने पिस्टल बरामद की है। इसी के साथ पुलिस ने होली पर हिस्ट्रीशीटर प्रवीण पालीवाल की हत्या के बाद खुफिया पुलिस के शहर में गैंगवार की आशंका जताए जाने उदयपुर पुलिस की कार्रवाई में सातवीं पिस्टल बरामद हुई है।
पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अवैध हथियारों के अभियान के तहत मंगलवार को सातवीं पिस्टल बरामद करने में सफलता हासिल की है। सभी थानाधिकारियों एवं स्पेशल टीम को निर्देश दिए हैं कि वे उन सभी आरोपियों पर निगाह रखें जिनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही जमानत पर रिहा अपराधियों व आरोपियों पर भी निगाह रखने के निर्देश दिए गए थे। मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर मल्लातलाई चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान रजा कॉलोनी मल्लातलाई निवासी इमरान कूंजड़ा पुत्र मोहम्मद युसूफ हुसैन को पकड़ा और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी पिस्टल तथा चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। इमरान ने बताया कि उसने पंद्रह हजार रुपए में मुजफ्फर उर्फ गोगा से पिस्टल खरीदी थी जबकि गोगा ने उक्त हथियार आलम से खरीदना बताया। आरोपी इमरान धानमंडी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ 31 मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2009 में उसने बैरक में स्टील के जग के हैण्डल को धारदार बनाकर एक अन्य शातिर अपराधी वसीम उर्फ चूहा का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी थी।