सीटीएई में गोल्ड फियेस्टा -2014
ब्रिजमेकिंग, काव्यपाठ सहित कई स्पर्धाएं
उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय के संगठक, प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय की स्थापना के स्वर्ण जंयती वर्ष के कार्यक्रमों के अर्न्तगत तकनीकी एवं सांस्कृतिक संगम ‘गोल्ड फियेस्टा 2014’ में शनिवार को तकनीकी ज्ञान संबंधी प्रश्नोित्तसरी हुई जिसमें छात्र-छात्राओं की हाजिरजवाबी देखकर आयोजक व निर्णायक भी दंग रह गए।
अधिष्ठाता डॉ. घनश्याम तिवारी़ ने बताया कि महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव तकनीकी एवं सांस्कृतिक संगम ’गोल्ड फियेस्टा 2014’ में 1500 से अधिक अभियांत्रिकी छात्र समुदाय अपनी विभिन्न सह-शैक्षणिक गतिविधियों में मशगूल थे। तकनीकी ज्ञान से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी में कुल 200 प्रतिभागियों ने उत्सुकता से भाग लिया एवं अपने ज्ञान कौशल का परिचय देते हुए हाजिर जवाबी से श्रोताओं, आयोजकों और निर्णायकों को आश्चर्य-चकित कर दिया। छात्रों ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।
काव्य पाठ में 50 प्रतिभागियों ने देशभक्ति, वीर रस, हास्यरस एवं श्रृंगाररस कविताओं से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। बॉलीवुड सम्बंधित मूवी मेनिया प्रतियोगिता में 120 अधिक प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपने सिनेमा ज्ञान का प्रदर्शन किया। ब्रिजमेकिंग में 50 से अधिक छात्रों ने अपनी अभिरूचि के अनुरूप विभिन्न प्रकार के पुलों का निर्माण किया जिनकी भार क्षमता का निर्णायकों ने आंकलन किया । छात्रों ने आशा के विपरित कम स्वभार की तुलना में कई गुना अधिक भार क्षमता वाले आईस्क्रीम स्टीक से बने अनेक प्रतिरूपों का सजीव प्रदर्शन किया । 15 से अधिक प्रतियोगियों ने मुख-चित्रण प्रतियोगिता में प्रकृति के बहुरंगी आयामों का चित्रण करते हुए पेड़ बचाओं, शांति संदेश, अतुलनीय भारत, पर्यावरण सरंक्षण, सामाजिक एवं सांस्कृतिक विषयों का मुख चित्रण कर दर्षको को अचम्भित कर दिया ।
सामाजिक उद्यम विकसित करने हेतु तकनीकी पत्र वाचन
तकनीकी पत्र वाचन प्रतियोगिता में 30 से अधिक प्रतिभागियों ने बताया कि समाज के कल्याण हेतु किस प्रकार उद्यमिता और अभियांत्रिकी का समावेश किया जा सकता है । विभिन्न प्रकार की सामाजिक उद्यमिता जैसे कि पर्यावरण सुरक्षा हेतु सौर ऊर्जा से चलने वाली साइकिलों को मेट्रो सिटी में किराये पर देने का, मौजर बल्ब द्वारा छोटे घरों को सौर ऊर्जा से प्रकाशित करने का, घरेलू कार्यो के लिए महिलाओं की सहायता हेतु अशिक्षित, कुशल एवं अकुशल श्रमिकों की एक कम्पनी बनाकर उन्हे उद्यमिता प्रदान कर अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाने हेतु विभिन्न प्रकार की नई तकनीकियों को सचित्र सार सहित प्रदर्शित किया । इसी प्रकार ट्रेजर हंट में 200 से अधिक छात्रों ने अपनी कला-कौशल का प्रदर्शन करते हुए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी और खजाने की खोज को लेकर बड़े परेशान हुए।